Cong-BJP कांग्रेस के अभी और विकेट गिराएगी BJP, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने एक कार्यक्रम में खुलकर कहा- आधा दर्जन से ज्यादा विधायक है पार्टी के संपर्क में - khabarupdateindia

खबरे

Cong-BJP कांग्रेस के अभी और विकेट गिराएगी BJP, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने एक कार्यक्रम में खुलकर कहा- आधा दर्जन से ज्यादा विधायक है पार्टी के संपर्क में


रफीक खान

कांग्रेस को डिस्टर्ब करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी तरह कमर कस रखी है। लगातार एक के बाद एक विकेट गिरते जा रहे है। सियासत का यह मैच ऐसा है कि विकेट गिरना बंद ही नहीं हो रहे हैं। मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री तथा कांग्रेस में लंबा जीवन व्यतीत करने वाले ज्योत्रिदित्य सिंधिया के खासमखास गोविंद सिंह राजपूत ने अशोक नगर के कार्यक्रम के दौरान खुलकर कहा कि अभी विकेट गिरने का अभियान जारी रहेगा। कांग्रेस के आधा दर्जन से ज्यादा विधायक और अनगिनत नेता BJP के संपर्क में है, जो लोकसभा चुनाव 2024 के पहले ही कांग्रेस को बड़ा झटका देंगे।

मध्यप्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अशोकनगर में एक कार्यक्रम के दौरान खुलकर कहा कि मध्यप्रदेश में अभी 5-7 और कांग्रेस विधायक भाजपा के संपर्क में हैं। उन्होंने आगे कहा कि अभी कांग्रेस को और भी बड़े झटके लगने वाले हैं लेकिन हमने उन विधायकों से कह दिया है कि भाई एक-एक करके आओ। मंत्री के इस बयान के बाद ये सवाल उठ रहा है कि आखिर वो कौन-कौन से कांग्रेस विधायक हैं जो आने वाले दिनों में हाथ छोड़कर भाजपा का कमल थाम सकते हैं।कमलनाथ के गढ़ में भाजपा बड़ी सेंध लगा सकती है। अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह ने भाजपा में शामिल होने के बाद विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है जो कि मंजूर कर लिया गया है और अब अमरवाड़ा में उपचुनाव होंगे। इसी बीच ये भी खबरें आ रही हैं कि जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके और पाढुर्ना विधायक नीलेश उइके भी कांग्रेस छोड़ने का मन बना रहे हैं। 28 मार्च को दो पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी एवं अजय यादव और एक पूर्व सांसद डा. राम लखन सिंह सहित 600 कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए थे।