रफीक खान
गढ़ा सूपाताल स्थित बजरंग मठ के संस्थापक दादा वीरेंद्र पुरी जी महाराज के जन्मोत्सव के अवसर पर नेत्र शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया। इस अवसर पर 530 लोगों का नेत्र परीक्षण करने के उपरांत 125 रोगियों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। बाबूशंकर सोनकर, डॉ. पवन स्थापक और दादा वीरेंद्रपुरी जी शिष्य मंडल की उपस्तिथि में सुबह 10 बजे परम पूज्य बाबा विश्वनाथपुरी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर नेत्र शिविर का शुभारम्भ किया गया।
जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि 15 मरीज ऐसे पाए गए जिनमे मधुमेह के दुष्परिणाम के कारण आँख के परदे पर खून के धब्बे जमा थे, 10 मरीज कांचियाबिंद से ग्रसित और 02 मरीज कॉर्नियल टियर से ग्रसित पाए गए। अन्य सभी मरीजों को निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की गयी। डॉ. पवन स्थापक ने बताया चयनित मरीजों को बस के माध्यम से दादा वीरेंद्रपुरी जी नेत्र संस्थान (देवजी नेत्रालय) तिलवारा घाट ले जाया गया, जहां अत्याधुनिक तकनीक से इन मरीजों का लेंस प्रत्यारोपण किया जायेगा। शिविर के संयोजक बाबूशंकर सोनकर ने बताया कि मरीजों का ऑपरेशन, भोजन, दवाइयां, चश्मे और परिवहन आदि निःशुल्क रहेगा। इस अवसर पर डॉ. पवन स्थापक,बाबूशंकर सोनकर, श्रीमती अनुपमा स्थापक, डॉ. आयुष टंडन,डॉ.अर्पिता स्थापक,डॉ.सोनिया टंडन, डॉ.महेश स्थापक, डॉ.एच.पी.तिवारी, राजेश सोनकर, राजीव सोनकर, भोलाराम खत्री, अजीत दुबे, मोती लाल शिवहरे, दुर्गा समेत दादा भगवान के अन्य शिष्य उपस्थित रहें।