रफीक खान
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में स्थित स्वामीनारायण मंदिर परिसर में दिनदहाड़े फायरिंग से न सिर्फ अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया बल्कि दहशत बढ़ गई है। दरअसल यहां एक तरफा प्यार में एक युवक ने मंदिर में भाई और बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। गुरुवार की दोपहर को हुई इस घटना के बाद युवक ने खुद को भी गोली मारकर हमेशा के लिए सो गया। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और मौका-ए-वारदात को अपने कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि घटना इंदौर के भंवरकुआ थाना क्षेत्र के स्वामी नारायण मंदिर की है।पुलिस के मुताबिक, आरोपी लड़की से एकतरफा प्यार करता था, लेकिन लड़की उसे पसंद नहीं करती थी। इसी बात को लेकर गुरुवार को मंदिर में विवाद हुआ और छात्र ने लड़की और उसके भाई को मौत के घाट उतार दिया। जूनी इंदौर निवासी स्नेहा जाट और उसका भाई दीपक जाट स्वामी नारायण मंदिर आए थे। यहां स्नेहा को एकतरफा प्यार करने वाला सीहोर निवासी अभिषेक यादव आया। अभिषेक, स्नेहा और दीपक ने मंदिर में बैठकर आधे घंटे तक बातें की। इस दौरान विवाद की स्थिति बनी तो अभिषेक ने पिस्टल से दोनों पर मंदिर में फायर कर दिया। स्नेहा और दीपक की घटनास्थल पर मौत हो गई। फिर आरोपी सामने की ओर भागा। उसे लगा कि दोनों की हत्या के बाद वह खुद भी नहीं बच पाएगा। इसी डर से उसने पिस्टल से खुद को भी गोली मारकर जान दे दी।
मुझे घबराहट हो रही है पानी पीना है
बताया जाता है कि दोनों की हत्या करने के बाद आरोपी अरिहंत कॉलेज में घुस गया। गार्ड से कहा कि मुझे घबराहट हो रही है पानी पीना है। इसके बाद छात्र थोड़ा आगे गया और खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर कॉलेज में में सनसनी फैल गई। जिस समय गोली चली उस समय कॉलेज परिसर में छात्र और छात्राएं मौजूद थे। गोली लगते ही आरोपी फर्श पर गिर पड़ा। पुलिस ने मौके पर रिवॉल्वर जब्त की। लड़की स्नेहा इंदौर में रह रही थी। उसका भाई दीपक भी ओरिएंटल कॉलेज पढ़ता था। स्वामीनारायण मंदिर और अरहंत कालेज परिसर को सील कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फारेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है।