रफीक खान
गुजरात में क्षत्रिय समाज BJP के रडार पर है। दरअसल यहां भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी पुरुषोत्तम रुपाला का पुरजोर विरोध किया जा रहा है। रूपाला की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग को लेकर क्षत्रिय समाज द्वारा राजकोट में महासम्मेलन आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में करणी सेना और राजस्थान से बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज पहुंच रहा है। करणी सेना के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष दिवंगत सुखदेव सिंह गोगामेडी की पत्नी शैला गोगामेड़ी तथा सैकड़ो की तादाद में समर्थक भी पहुंच रहे हैं। गुजरात के राजकोट पहुंचने वाले इन आगंतुकों को महासम्मेलन से रोकने के लिए पुलिस ने हिरासत में लेना शुरू कर दिया है। इसी तारतम्य में दिवंगत गोगामेडी की पत्नी समेत दर्जनों समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लेकर नजर बंद कर दिया है। यह महासम्मेलन राजकोट के रतनपार में हो रहा है
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि गुजरात के राजकोट में आयोजित क्षत्रिय महासम्मेलन में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। क्षत्रिय महासम्मेलन में गुजरात के भी कई जिलों से लोग पहुंचे हैं। इस सम्मेलन में क्षत्रिय समाज के युवा और महिलाएं समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हैं। लोग राजकोट सीट से बीजेपी उम्मीदवार परषोत्तम रूपाला की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक इस सम्मेलन में हिस्सा लेने आ रहे राजस्थान से गुजरात में प्रवेश करने वाले क्षत्रिय समाज के नेताओं को हिरासत में लिया गया है। शैलादेवी सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को जयपुर से राजकोट जाते समय रतनपुर के पास हिरासत में लिया गया है। गौरतलब है कि शीलादेवी दिवंगत सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी हैं। करणी सेना के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष की पत्नी को राजकोट में कार्यक्रम पूरा होने तक नजरबंद रखा जाएगा।
सीमावर्ती क्षेत्रों की पुलिस हुई अलर्ट
सीमावर्ती क्षेत्र में अरावली पुलिस को सक्रिय कर दिया गया है। दिवंगत सुखदेव सिंह गोगामेडी का क्षत्रीय समाज में अभूतपूर्व प्रभाव है और वे फिल्म पद्मावत और गैंगस्टर आनंदपाल एनकाउंटर मामले के बाद राजस्थान में हुए विरोध प्रदर्शन के कारण चर्चा में रहे। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। करणी सेना का गठन 2006 में हुआ था. लोकेंद्र सिंह कालवी ने एक अलग संगठन राजपूत करणी सेना का गठन किया था. साल 2012 में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को राजपूत करणी सेना का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था, लेकिन बाद में कालवी और गोगामेड़ी के बीच विवाद हो गया. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने 2017 में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना नाम से एक अलग संगठन बनाया था। गुजरात में पुलिस की इस कार्रवाई के बाद क्षत्रिय समाज नए सिरे से विरोध की रणनीति तैयार करने में भी जुट गया है।