मोदी को "विनाश पुरुष" बताने वाला 17 साल पुराना उमा भारती का वीडियो फिर हो रहा वायरल, पूर्व मुख्यमंत्री ने X हैंडल पर जताई कड़ी आपत्ति - khabarupdateindia

खबरे

मोदी को "विनाश पुरुष" बताने वाला 17 साल पुराना उमा भारती का वीडियो फिर हो रहा वायरल, पूर्व मुख्यमंत्री ने X हैंडल पर जताई कड़ी आपत्ति


रफीक खान
पूरी दुनिया में "विकास पुरुष" के नाम से प्रख्यात भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को "विनाश पुरुष" बताने वाला 17 साल पुराना मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का वीडियो ऐन लोकसभा चुनाव 2024 के बीच जमकर वायरल हो रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने इस वायरल वीडियो पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। उमा भारती का कहना है कि जब उन्होंने भारतीय जनशक्ति पार्टी बनाई थी और भाजपा से निष्कासित हो गई थी, तब स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा दिए गए फीडबैक के आधार पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में उक्त वक्तव्य दिया गया था लेकिन जब उन्होंने गुजरात की तस्वीर देखी तो 2 दिन बाद पुनः प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उसे पर खेद व्यक्त करते हुए अपने वक्तव को वापस ले लिया था। मूर्खता की पराकाष्ठा है कि चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से मोदी विरोधी लॉबी इसे वायरल कर रही है।

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि उमा भारती ने इस बयान का एक बार फिर खंडन किया है। उमा ने इसे मोदी विरोधियों की साजिश करार दिया है। भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती इस समय उत्तराखंड के देव प्रयाग में है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे बयान में उमा भारती ने 2007 के गुजरात चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी पर कई आरोप लगाए थे। उमा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एक बार फिर इस पर सफाई दी है। इससे पहले 2014 और 2019 के चुनाव के दौरान भी उमा का यह वीडियो वायरल हो चुका है।