पाटन के अमित स्टोरेज में छापा: जब खरीदा ही नहीं गया तो फिर कैसे स्टॉक में पहुंच गया सवा चार हजार क्विंटल गेहूं - khabarupdateindia

खबरे

पाटन के अमित स्टोरेज में छापा: जब खरीदा ही नहीं गया तो फिर कैसे स्टॉक में पहुंच गया सवा चार हजार क्विंटल गेहूं


रफीक खान
गेहूं खरीदी में किस तरह की हेरा फेरी और भ्रष्टाचार व्याप्त है, इसके नित् नए करनामें सामने आ रहे हैं। सोमवार को पाटन तहसील के लोहारी स्थित अमित स्टोरेज में जब प्रशासनिक अमले ने छापा मारा तो वह खुद दंग रह गया। गेहूं की खरीदी हुए बिना ही 4254 क्विंटल गेहूं का भंडारण ज्यादा मिला। सवाल यह है कि यह गेहूं आया कहां से? सिर्फ भंडारण के लिए की जा रही इस खरीदी में इतनी अधिक मात्रा में गेहूं कैसे और कहां से पहुंच रहा है? समिति प्रबंधक, कम्प्यूटर आपरेटर, वेयर हाउस मैनेजर, सर्वेयर तथा गोदाम प्रभारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि 15 अप्रैल को संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी जिला आपूर्ति नियंत्रक नदीमा शीरी एवं सहायक आपूर्ति अधिकारी संजय खरे द्वारा पाटन तहसील के सेवा सहकारी समिति लुहारी के गेहूँ खरीदी केन्द्र स्थल अमित स्टोरेज वेयर हाउस की आकस्मिक जाँच में 4254 क्विं गेहूँ अधिक का भंडारण पाया गया। जॉच करने पर पाया गया कि ई उपार्जन पोर्टल पर मात्र 2489 क्विं गेहूँ की खरीद दर्ज है, जबकि गोदाम का भौतिक सत्यापन करने पर 6743 क्विं गेहूँ भण्डारित पाया गया। इस प्रकार स्टाक में 4254 क्विं गेहूँ अधिक पाया गया। उक्त गेहूँ बिना खरीदी किए तथा बिना हैंडलिंग चालान जारी किए ही भण्डारित किए जाने की अनियमितता पाई गई है। उक्त अनियमितताओं के चलते समिति प्रबंधक कृष्ण कुमार गर्ग, कम्प्यूटर आपरेटर यशवंत सिंह,वेयर हाउस मैनेजर अमित अग्रवाल, मार्कफेड के सर्वेयर नब्बू सिंह तथा वेयरहाउस के गोदाम प्रभारी मनोज श्रीवास के विरुद्ध प्रकरण तैयार किया गया है। आने वाले दिनों विस्तृत जाँच में अन्य जो भी दोषी पाए जायेंगे उन पर भी कार्रवाई की जावेगी।