वोटिंग के दौरान मुरैना में कांग्रेस नेताओं पर हमला, फायरिंग के बीच जमकर की गई मारपीट, प्रदेश सरकार के मंत्री पर लगाए गए गंभीर आरोप - khabarupdateindia

खबरे

वोटिंग के दौरान मुरैना में कांग्रेस नेताओं पर हमला, फायरिंग के बीच जमकर की गई मारपीट, प्रदेश सरकार के मंत्री पर लगाए गए गंभीर आरोप


रफीक खान
MP Loksabha 2024 News मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान मंगलवार को सुबह से जारी है। चंबल क्षेत्र के मुरैना लोकसभा सीट पर सुबह वोटिंग के दौरान मारपीट की खबर सामने आई है। इस मामले में कुछ कांग्रेस नेताओं को निशाना बनाया गया है। फायरिंग होने की भी खबर है। कांग्रेस नेताओं में के पी कंसाना, उनकी मां और भाई के साथ भी मारपीट की गई है। इस मामले में कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश सरकार के मंत्री एदल सिंह कंसाना के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं और मामले की शिकायत पुलिस को भी की गई है। पुलिस ने इस बीच शराब माफिया रविंद्र सिकरवार को भी हिरासत में लिया है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि सुबह से ही चंबल क्षेत्र में कई जगह छोटी-मोटी झड़प की खबरें आती रही है मुरैना में कांग्रेस नेताओं को निशाने पर लेने और फिर भाजपा पर आरोप लगने की घटना सामने आ रही है इस घटना में फायरिंग होने का भी आरोप लगाया गया है। बताया जाता है कि मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान नौ सीटों पर जारी है। कांग्रेस नेता केपी कंसाना अपने परिवार के साथ वोट डालकर आ रहे थे। तभी नायक पुरा गांव में कुछ बदमाशों ने उनकी कार रोक ली और बदतमीजी करने लगे। इसके बाद कांग्रेस नेता और उसके भाई को कार से बाहर निकालकर मारपीट कर दी। मारपीट के दौरान कांग्रेस नेता और उसके भाई पर चोट के निशान है। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और केपी कंसाना के परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला। केपी कंसाना कृषि मंत्री ऐंदल सिंह कंसाना के नाती हैं। एक बीजेपी के तो दूसरे कांग्रेस के समर्थक हैं।