Bail अरविंद केजरीवाल Kejriwal को सुप्रीम कोर्ट से मिली 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत, आम आदमी पार्टी AAP में जश्न का माहौल - khabarupdateindia

खबरे

Bail अरविंद केजरीवाल Kejriwal को सुप्रीम कोर्ट से मिली 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत, आम आदमी पार्टी AAP में जश्न का माहौल



रफीक खान
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतत: भारत की सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत प्रदान कर दी है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश पारित करते हुए अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक के लिए यह अंतरिम राहत दी है। गौरतलब है कि आबकारी घोटाला मामले में ED की FIR पर अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई थी और तभी से वह लगातार जेल में है। आम आदमी पार्टी तथा अरविंद केजरीवाल द्वारा जमानत के लिए नियमित तौर पर प्रयास हो रहे थे। संबंधित न्यायालय से लेकर दिल्ली हाई कोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट में जमानत को लेकर अनेक बार अर्जियां लगी लेकिन ED की जबरदस्त आपत्ति के चलते जमानत मिल पाना संभव नहीं हो पा रहा था। इस बार लगाई गई याचिका में भी ED ने पुरजोर विरोध किया और यहां तक कहा कि किसी भी राजनेता को चुनाव के लिए जमानत हासिल करना उसका मौलिक अधिकार नहीं हो सकता। विस्तृत विवरण कुछ देर बाद अपडेट किया जाएगा।