161 गुमे हुए मोबाइल ढूंढ कर जबलपुर पुलिस ने असली मालिकों को लौटाए, कीमत करीब 23 लाख रुपए से ज्यादा आंकी गई - khabarupdateindia

खबरे

161 गुमे हुए मोबाइल ढूंढ कर जबलपुर पुलिस ने असली मालिकों को लौटाए, कीमत करीब 23 लाख रुपए से ज्यादा आंकी गई


रफीक खान
गुमे हुए मोबाइलों को ढूंढ कर उनके असली मालिकों तक पहुंचाने का सिलसिला मध्य प्रदेश के जबलपुर में लगातार चल रहा है। एसपी बदलते रहे लेकिन जबलपुर पुलिस ने इस कार्य को पूरी ऊर्जा के साथ जारी रखा है। अभी एसपी आदित्य प्रताप सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम द्वारा 161 गुमे हुए मोबाइलों को तलाशा गया और फिर शुक्रवार को उन्हें असली मालिकों के सुपुर्द कर दिया गया। निश्चित तौर पर हजारों रुपए कीमत के गुमे हुए मोबाइल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने पुलिस को धन्यवाद भी दिया।

जानकारी के मुताबिक कहा जाता ओ है कि पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह द्वारा सायबर सेल द्वारा तलाशे गये गुम हुए 161 मोबाईलß जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 23 लाख 28 हजार 217 रूपये के हैं, मोबाईल धारको को वापस कराए गए हैं। नवर्ष 2024 के प्रथम चरण में गुम हुए 151 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत 21 लाख 17 हजार रूपये है, मोबाईल धारको को लौटाये गये हैं। इस प्रकार सायबर सेल जबलपुर द्वारा वर्ष 2018 से दिनांक 9.05.2024 तक कुल 3047 गुम मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत 4 करोड रूपये से अधिक है, तलाश कर धारकों को वापस कराये जा चुके है।

इनकी रही मोबाइल तलाशने में उल्लेखनीय भूमिका

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा तथा प्रभारी सायबर सेल उप निरीक्षक नीरज सिंह नेगी के मार्ग निर्देशन में गुम हुए मोबाईल की तलाश करने में सायबर सेल के उप निरीक्षक कपिल शर्मा, प्रधान आरक्षक अमित पटेल, आरक्षक राजा अजिताय मिश्रा, दुर्गेश दुबे, सौरभ शुक्ला, अभिषेक मिश्रा, भगवान सिंह, अभिदीप भट्टाचार्य, कृष्ण चंद्र तिवारी, दीपक मिश्रा, अरविन्द सूर्यवंशी, मनोज चौधरी, जितेन्द्र, अनिल सिंह, अजय सिंह की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की हैं।

एसपी ने की आम लोगों से अपील

पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा आम नागरिकों से अपील की है कि सायबर फ्रॉड से संबंधित व गुमें हुए मोबाईल की शिकायत संबंधित थाने में करने के साथ साथ सायबर फ्रॉड संबंधि शिकायत हेतु नेशनल सायबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 व वेबसाईट cybercrime. gov. in एवं गुम हुए मोबाईलो कि शिकायत हेतु वेबसाईट ceir. gov. in पर अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए उक्त शिकायत एवं मोबाईल बिल की छायाप्रति सायबर सेल जबलपुर के हैल्प लाईन नम्बर 7587616100 पर भेजें ताकि हुए सायबर फ्रॉड व गुम मोबाईल का शीघ्रता से पता करवाया जा सके