बैतूल लोकसभा क्षेत्र के 4 मतदान केंद्रों पर 10 मई को होगा दोबारा मतदान, बस अग्निकांड के दौरान बीती रात 4 EVM हो गई थी स्वाहा - khabarupdateindia

खबरे

बैतूल लोकसभा क्षेत्र के 4 मतदान केंद्रों पर 10 मई को होगा दोबारा मतदान, बस अग्निकांड के दौरान बीती रात 4 EVM हो गई थी स्वाहा



रफीक खान
मध्य प्रदेश में बैतूल लोकसभा सीट के लिए मुलताई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले 4 मतदान केंद्रों पर 10 मई 2024 को दोबारा मतदान होगा। इस संबंध में केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन को पत्र प्रेषित कर दिया है। गौरतलब है कि यहां पर बीती रात बस में आग लग जाने के कारण 4 मतदान केंद्रों की ईवीएम जलकर स्वाहा हो गई थी। बस में 6 मतदान केंद्रों के दल सवार थे और उसमें 2 मतदान केंद्रों की मतदान सामग्री तथा ईवीएम पूरी तरह दुरुस्त पाई गई थी।

जानकारी के मुताबिक बैतूल लोकसभा सीट की मुलताई विधानसभा के चार मतदान केंद्रो पर 10 मई को पुनर्मतदान होगा। मतदान सुबह 7 बजे से 6 बजे के बीच होगा। इसमें पोलिंग स्टेशन 275, 276, 279, 280 पर दोबारा मतदान होगा। बता दें 7 मई को बैतूल में मतदान के बाद ईवीएम समेत मतदान सामग्री लेकर पोलिंग टीम बस से जिला मुख्यालय आ रही थी। बस में आग लग गई थी। जिसमें चार ईवीएम जल गई। इन मशीनों को सील कर दिया गया। इस घटना की रिपोर्ट बैतूल कलेक्टर ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन को भेजी गई थी, उन्होंने रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी थी। जिसके बाद पुनर्मतदान को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया है। प्रदेश में तीसरे चरण में 9 सीटों बैतूल, भोपाल, राजगढ़, विदिशा, सागर, गुना, मुरैना, भिंड और ग्वालियर में 66 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। बैतूल सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना था, लेकिन बसपा प्रत्याशी की हार्ट अटैक से मौत के बाद चुनाव आयोग ने संशोधित कार्यक्रम जारी किया था। जिसके बाद बैतूल सीट को तीसरे चरण में शामिल किया गया था। बस अग्नि दुर्घटना के कारण यहां मतदान प्रक्रिया का काम अब 12 मैं तक संपन्न होना संभावित है।