रफीक खान
लोक सभा चुनाव में तरह-तरह के नजारे आम मतदाताओं के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं लेकिन उत्तर प्रदेश के कुशीनगर लोकसभा सीट का मुकाबला इसलिए दिलचस्प हो गया है कि यहां बाप और बेटा मैदान में उतरकर मुकाबला कर रहे हैं। यह बाप और बेटे कोई ऐसी गुमनाम शख्सियत नहीं है बल्कि योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और उनका बेटा उत्कृष्ट मौर्य है। चुनाव मैदान में बाप और बेटे की उम्मीदवारी से न सिर्फ यहां समीकरणों को भी नए तरह से जन्म लेना पड़ेगा बल्कि सियासत के पैंतरे भी देखने लायक होंगे।
इस सीट से राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य चुनाव लड़ रहे हैं। अब उनके बेटे उत्कृष्ट मौर्य ने अपने ही पिता के खिलाफ नामांकन भर दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे उत्कृष्ट मौर्य अब कुशीनगर से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। यूपी की कुशीनगर सीट पर नामांकन की आखिरी तिथि 14 मई थी और इस सीट पर 1 जून को मतदान होगा।स्वामी प्रसाद मौर्य ने साल 2024 में ही समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्होंने अपनी नई पार्टी राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी का गठन कर लिया। नई पार्टी बनाने के बाद लोकसभा चुनाव में उन्होंने इंडिया गठबंधन को समर्थन देने का एलान किया था। कुशीनगर से गठबंधन का उम्मीदवार न बनने के बाद मौर्य ने अपनी ही पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल कर दिया। 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान भी सपा में रहते हुए मौर्य ने अखिलेश यादव से उनके बेटे को टिकट देने की मांग की थी हालांकि सपा अध्यक्ष ने अपने करीबी रहे मनोज पांडेय पर भरोसा जताया।स्वामी प्रसाद मौर्य ने राज्यसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी पर दोहरा रवैये का आरोप लगाते हुए इस्तीफ़ा दे दिया था, जिसके बाद उन्होंने अपनी नई पार्टी राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी का गठन कर लिया है। नई पार्टी बनाने के बाद लोकसभा चुनाव में उन्होंने इंडिया गठबंधन को समर्थन देने का एलान किया था। हालांकि उन्हें उम्मीद थी कि वो कुशीनगर से गठबंधन के उम्मीदवार हो सकते हैं लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। जिसके बाद मौर्य ने अपनी ही पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल कर दिया।