महिला ने ऐसा भरा फर्राटा, ट्रैफिक पुलिस ने काटा 1.36 लाख का भारी भरकम चालान, स्कूटर भी किया जप्त - khabarupdateindia

खबरे

महिला ने ऐसा भरा फर्राटा, ट्रैफिक पुलिस ने काटा 1.36 लाख का भारी भरकम चालान, स्कूटर भी किया जप्त


रफीक खान
आमतौर पर 500, 1000 या ₹2000 का चालान मौके पर काटते देखा गया है लेकिन एक महिला ने अपनी स्कूटर से ऐसे फर्राटे भर कि ट्रैफिक पुलिस उसे सबक सिखाने के लिए मजबूर हो गई। ट्रैफिक पुलिस ने 1.36 लाख रुपए का चालान काट दिया। दरअसल महिला ने ट्रैफिक नियमों की अवहेलना एक या दो बार नहीं बल्कि पूरे 270 बार की थी।

जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि यह मामला बेंगलुरु शहर का है। जहां महिला अपनी एक्टिवा गाड़ी से फर्राटे भरती तो कभी हेलमेट नहीं लगाती थी, ज्यादातर तीन सवारी और रेड सिग्नल तोड़ने का भी काम करती थी। ट्रैफिक इंटेलिजेंस मैनेजमेंट सिस्टम TIMS के जरिए एक्टिवा गाड़ी का नंबर बार-बार आने पर उसे कंपाइल किया गया और एक दिन ट्रैफिक पुलिस के हत्थे महिला चढ़ी गई। पुलिस ने उसका स्कूटर जप्त कर 1.36 लाख रुपए का चालान भी जमा करवा लिया। ट्रैफिक पुलिस की यह कार्रवाई नियमों की अवहेलना करने वालो के लिए निश्चित तौर पर एक सबक साबित होगी।