रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर के बहुचर्चित डबल मर्डर कांड के दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। स्टेशन के पास स्थित रेल मिलेनियम कॉलोनी निवासी राजकुमार विश्वकर्मा तथा उनके बेटे तनिष्क की हत्या के बाद दोनों आरोपी 75 दिनों तक लगातार फरार रहे। अपने छोटे भाई व पिता की नृशंस हत्या बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर करने वाली नाबालिक लड़की दो दिन पूर्व हरिद्वार में गिरफ्तार की गई थी। उस समय आरोपी मुकुल सिंह वहां से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। बीती रात करीब 11:45 बजे मुकुल सिंह सिविल लाइन थाने पहुंचा। मुंह में कपड़ा बांधे हुए मुकुल सिंह ने जब मौजूद स्टाफ को अपना परिचय दिया तो पुलिस के होश उड़ गए और उन्होंने फौरन उसे अभिरक्षा में लेते हुए आगे की कार्रवाई की। पुलिस अज्ञात स्थान पर ले जाकर मुकुल सिंह से पूरी रात पूछताछ करती रही और नाबालिक से पूछताछ के बाद अब हत्याकांड और हत्या के पीछे के कारण का पूरा खुलासा किया जाएगा।उल्लेखनीय है कि आरोपी मुकुल सिंह ने नाबालिग के साथ मिलकर 15 मार्च को रेल कर्मचारी पिता राजकुमार विश्वकर्मा और भाई तनिष्क को मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद से दोनों फरार थे। जबलपुर पुलिस ने मुकुल के ऊपर 10 हजार रुपए का इनाम रखा था।उसके पोस्टर देश के कई शहरों में लगाए गए थे।