रफीक खान
राजस्थान के जयपुर शहर में स्थित एक आभूषण व्यापारी ने अमेरिकन महिला को ऐसा चूना लगाया कि उसे दोबारा वापस भारत लौटना पड़ा। मात्र ₹300 कीमत का आभूषण 6 करोड रुपए में थमा दिया। अमेरिकी महिला ने इसकी शिकायत पुलिस को की और जांच के बाद मामले को सत्य पाया गया। इसके बाद पुलिस ने आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।
घटना के सिलसिले में मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि जयपुर के रामा रोडियम दुकान से 2022-23 के दौरान चेरिश ने 6 करोड़ कीमत के आभूषण खरीदे थे। जिसमें कई स्टोन और सोने के आभूषण थे। अमेरिका में एक ज्वेलरी एग्जीबिशन के दौरान जब चेरिश ने उन गहनों को लोगों को दिखाया तो वो नकली निकले। पुलिस ने अमेरिकन महिला चेरिश की शिकायत पर जांच की तो उसे सही पाया गया और पहले पैसे वापस करवाने की कोशिश की गई लेकिन पैसे वापस करने पर सहमति जताने के बावजूद व्यापारी अपने कमिटमेंट से मुकर गया। एफआईआर दर्ज होते ही बाप-बेटे फरार हैं। हालांकि, नकली हॉलमार्क बनाने वाला पकड़ा जा चुका है। पूरा मामला कुछ इस तरह से है कि वर्ष 2022- 23 दौरान विदेशी महिला ने गौरव सोनी और राजेंद्र सोनी से 6 करोड़ रूपये के आसपास के रिंग, नेकलेस, डायमंड आदि आभूषण खरीदे थे। अमेरिका में फरवरी में एक जेवलरी एग्जीबिशन में जब इन गहनों को ग्राहकों को दिखाया तो वह नकली पाए गए। इसमें जो सोने के आभूषण 14 कैरेट के बताये गए थे वो 9 कैरेट के निकले। इतना ही ग्रेनाइट के पत्थर को डायमंड बताकर दे दिया था। जयपुर के जेम्स और ज्वेलर्स व्यापार की साख पूरी दुनिया में है। इसलिए यहां के सामन पर लोग जल्दी शक नहीं करते।