BJYM भाजयुमो नेता ने पत्नी के साथ खाया जहर, दोनों की मौत, 4 साल पहले ही हुई थी शादी, घटना के पीछे कारण का पता लग रही पुलिस - khabarupdateindia

खबरे

BJYM भाजयुमो नेता ने पत्नी के साथ खाया जहर, दोनों की मौत, 4 साल पहले ही हुई थी शादी, घटना के पीछे कारण का पता लग रही पुलिस


रफीक खान
छत्तीसगढ़ राज्य के बलरामपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के एक नेता ने अपनी पत्नी के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली। दोनों की मौत के बाद परिजनों तथा भारतीय जनता युवा मोर्चा के साथियों में मातम का माहौल छा गया। घटना के पीछे कारण क्या है? इसका खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। भारतीय जनता युवा मोर्चा नेता राकेश गुप्ता ने घर पर ही यह आत्मघाती कदम अपनी पत्नी के साथ उठाया। समय पर परिजनों को दोनों की बिगड़ी तबीयत का पता चल गया और अस्पताल ले जाकर इलाज की कोशिश की गई लेकिन दोनों को बचाया नहीं जा सका।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि वाड्रफनगर के डिंडो गांव निवासी राकेश गुप्ता की मेंढारी गांव निवासी अंजू गुप्ता से 4 साल पहले शादी हुई थी। उनका एक 3 साल का बच्चा भी है। मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। राकेश गुप्ता भाजपा युवा मोर्चा के सनावल मंडल के पदाधिकारी थे। वह अंबिकापुर के प्राइवेट हॉस्पिटल में पीआर मैनेजर के पद पर काम करते थे। राकेश गुप्ता मंगलवार को अपनी पत्नी और बच्चे के साथ दोपहर करीब 2.30 बजे गांव डिंडो पहुंचे। घर पहुंचकर उन्होंने परिवार के सदस्यों से बातचीत भी की। राकेश गुप्ता और उनकी पत्नी अंजू गुप्ता ने शाम करीब 4 बजे अपने 3 साल के बच्चे को चाचा के पास भेज दिया। फिर दोनों ने एक कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। परिजनों के मुताबिक उन्होंने तेज आवाज में कमरे का टीवी चला रखा था। बताया जाता है कि करीब डेढ़ घंटे बाद कमरे से सामानों के गिरने की आवाज आई तब उन्होंने दरवाजा खटखटाया। दरवाजा नहीं खुलने पर परिजन उसे तोड़कर कमरे में घुसे तो दोनों बेहोशी की हालत में पड़े थे। दोनों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दी।