GST के डिप्टी कमिश्नर की लाश SP ऑफिस के सामने कार में मिली, पुलिस पड़ताल करने में जुटी, Dead body of GST Deputy Commissioner found in car in front of SP office, police busy in investigation - khabarupdateindia

खबरे

GST के डिप्टी कमिश्नर की लाश SP ऑफिस के सामने कार में मिली, पुलिस पड़ताल करने में जुटी, Dead body of GST Deputy Commissioner found in car in front of SP office, police busy in investigation


रफीक खान
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में स्टेट जीएसटी विभाग में पदस्थ डिप्टी कमिश्नर रोहित गिरवाल की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में एसपी ऑफिस Office of the Suprentedent Police के सामने खड़ी उनकी ही कार में पाई गई। जैसे ही इस मामले की जानकारी पुलिस को मिली मौके पर पहुंची और डिप्टी कमिश्नर को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रोहित गिरवाल एक साल पहले ही भिंड जिले से स्थानांतरित होकर ग्वालियर आए थे। वह बुधवार को पूर्वान्ह 11:00 बजे ऑफिस के लिए निकले थे लेकिन पहुंचे नहीं। घटना को लेकर जीएसटी विभाग में भी शाम से हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हासिल होने के अलावा हर एंगल पर जांच कर मौत की वजह पता लगाने की कोशिश कर रही है।

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि डिप्टी कमिश्नर रोहित गिरवाल सर्किल वन में पदस्थ थे। वह गाड़ी के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिले थे। फिलहाल यह हार्ट अटैक से मौत लग रही है। पुलिस ने इनकी पत्नी को मामले की जानकारी दी है। डिप्टी कमिश्नर की पत्नी भी आउट ऑफ स्टेशन है। पत्नी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वह मामले की शिकायत दर्ज कराएंगे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जीएसटी डिप्टी कमिश्नर की कार लगभग 6 घंटे से एसपी ऑफिस की पार्किंग में खड़ी हुई थी। वे सुबह 11 बजे ऑफिस जाने के लिए निकले थे लेकिन ऑफिस नहीं पहुंचे। इस दौरान उनकी पत्नी और बेटे ने लगातार उन्हें कॉल किए लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ। जब काफी देर तक कर खड़ी रही तो पुलिसकर्मियों ने पास जाकर देखा तो इनोवा गाड़ी पर डेप्युटी कमिश्नर स्टेट जीएसटी की नेम प्लेट लगी हुई थी। जिसमें एक व्यक्ति बैठा हुआ था। जब गाड़ी का दरवाजा खोला गया तो वह बेहोशी की हालत में थे। पूर्वान्ह 11:00 बजे घर से निकला व्यक्ति 6 घंटे तक कार में कैसे और किन हालात में रुका रहा? यह बड़ा रहस्य बना हुआ है। पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों का मानना है कि कार में जिस तरह से टिक् कर डिप्टी कमिश्नर को पाया गया, वह कुछ हद तक जीवित से लग रहे थे, लेकिन शरीर का कोई अंग काम नहीं कर रहा था। बहरहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण और मौत का समय भी स्पष्ट हो जाने की उम्मीद है। घटना की वजह क्या रही? पुलिस जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।