रफीक खान
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में देर रात एक सड़क दुर्घटना में वहां बमनाला चौकी प्रभारी की मौत हो गई, जबकि रात्रि गश्त में उनके साथ निकले दो सिपाहियों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस कर्मचारी व अधिकारी चौकी क्षेत्र में गश्त करते हुए रात को कहीं जा रहे थे, तभी उनका वाहन अंधेरे में एक ट्रक में टकरा गया। इस सड़क दुर्घटना के बाद भारी मात्रा में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घटना कैसे हुई? इस बात का खुलासा अभी नहीं हो पाया है। क्योंकि भौतिक रूप से जो दृश्य सामने आया है, उसके अलावा कोई चश्मदीद वहां नहीं है। चौकी प्रभारी की मौत हो चुकी है, जबकि दोनों गंभीर रूप से घायल सिपाही अभी भी अचेत अवस्था में है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि इस दर्दनाक हादसे में बमनाला थाना इलाके के चौकी प्रभारी संजय पांडेय की मौत हो गई है। जबकि, वाहन में सवार दो अन्य पुलिसकर्मी जिनमें विशाल सोलंकी और वाहन चला रहे हरीश सिंह चौहान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। खरगोन जिले के बमनाला चौकी प्रभारी संजय पांडेय मंगलवार रात दो पुलिस जवानों के साथ गश्त पर निकले थे। तभी उनका वाहन आगे चल रहे ट्रक से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो गया। हादसे के बाद संजय पांडेय समेत दोनों पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले जाया गया था, जहां से चौकी प्रभारी पांडे को गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया, लेकिन बीच रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। बमनाला चौकी प्रभारी संजय पांडेय खरगोन जिले में सेवाएं देने से पहले बीते काफी समय तक मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के वरला, सेंधवा शहर और ग्रामीण थाने पर भी पदस्थ रहे है। संजय पांडे की छवि न सिर्फ पुलिस विभाग में बल्कि जहां-जहां भी पदस्थ रहे उन इलाकों में भी साफ़-सुथरी और लोकप्रिय रही है। इस वजह से जहां भी इस घटना की खबर पहुंच रही है, लोगों में शोक व्याप्त हो रहा है।