IAS पूजा खेड़कर की ट्रेनिंग hold, प्रशासनिक अकादमी वापस बुलाया गया, Big Aqtion : IAS Pooja Khedkar's training hold, Administrative Academy recalled - khabarupdateindia

खबरे

IAS पूजा खेड़कर की ट्रेनिंग hold, प्रशासनिक अकादमी वापस बुलाया गया, Big Aqtion : IAS Pooja Khedkar's training hold, Administrative Academy recalled


रफीक खान
देश भर में विवादित हुई नखरेबाज आईएएस अधिकारी पूजा खेड़कर पर प्रशासनिक अकादमी द्वारा बड़ा एक्शन लिया गया है। 16 जुलाई 2024 को जारी हुए एक पत्र के मुताबिक प्रशासनिक अकादमी द्वारा पूजा खेड़कर के ट्रेनिंग कर प्रोग्राम को होल्ड कर दिया गया है। इतना ही नहीं पूजा को फौरन एकेडमी वापस बुलाया गया है। किसी भी प्रशासनिक अधिकारी के चयन के बाद ट्रेनिंग और परीवीक्षा अवधि में उसे वापस बुलाया जाना बहुत बड़ा एक्शन माना जाता है। प्रशासनिक अकादमी के इस कदम से पूजा खेड़कर की नौकरी लगभग खतरे में आ गई है।

महाराष्ट्र सरकार द्वारा पूजा खेड़कर को भेजे गए एक पत्र में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी द्वारा उल्लेखित किया है कि पूजा खेडकर की आईएएस प्रोबेशन को स्थगित कर दिया है। उन्हें लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में रिपोर्ट करने को कहा गया है। महाराष्ट्र के अतिरिक्त मुख्य सचिव (पी) नितिन गदरे के पत्र में लिखा है कि एलबीएसएनएए, मसूरी ने आपके जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम को स्थगित रखने और आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए आपको तुरंत वापस बुलाने का फैसला किया है। पूजा खेडकर को 23 जुलाई तक लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में रिपोर्ट करना है। पूजा खेड़कर द्वारा की जा रही हरकतों से आमतौर पर सभी को यह अंदाज हो गया था कि इन पर कोई ना कोई बड़ी कार्रवाई की जाना सुनिश्चित है।