रफीक खान
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिला अंतर्गत डबरा इलाके में कांग्रेस के एक बड़े नेता के पुत्र की हत्या का मामला सामने आया है। कांग्रेस के यह नेता किसानों का लंबे समय से नेतृत्व करते चले आ रहे हैं। उनके बेटे की लाश एक नाले में पड़ी पाई गई है। ऐसा माना जा रहा है कि गोली मारकर हत्या के बाद नेता पुत्र की लाश नाले में फेंकी गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के साथ जांच शुरू कर दी है। कई संदेहियों को हिरासत में लेकर भी पूछताछ की जा रही है। हालांकि अब तक कोई सटीक कारण सामने नहीं आया है। मृतक नेता पुत्र ने कुछ दिन पहले ही लव मैरिज की थी। पुलिस इस एंगल को जोड़कर भी जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि डबरा थाना इलाके के रामगढ़ इलाके में एक युवक की लाश नाले में जब स्थानीय लोगों ने देखी तो इलाके में सनसनी फैल गई। तुरंत नाले में लाश होने की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को नाले से बाहर निकाला। मृतक की शिनाख्त धर्मवीर जाट के तौर पर हुई है धर्मवीर के पिता राजेन्द्र सिंह जाट किसान कांग्रेस के बड़े नेता हैं और उनकी क्षेत्र में काफी अच्छी पकड़ मानी जाती है। धर्मेन्द्र की हत्या गोली मारकर की गई है। पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आई है कि धर्मेन्द्र जाट ने कुछ दिन पहले ही लव मैरिज की थी। जिसके कारण तनातनी का माहौल चल रहा था और कुछ दिन पहले भी धर्मेंद्र से किसी का विवाद हुआ था। लाश कम कपड़ों में मिली है इसके कारण भी तरह तरह की चर्चाएं इलाके में हो रही हैं। हालांकि पुलिस का दावा है कि वह सभी एंगलों पर जांच करने के बाद जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर देगी।