पूरा परिवार लटका मिला फांसी के फंदे पर, हत्या या आत्महत्या का पता लगाने में जुटी पुलिस, इलाके में सनसनी, The entire family was found hanging - khabarupdateindia

खबरे

पूरा परिवार लटका मिला फांसी के फंदे पर, हत्या या आत्महत्या का पता लगाने में जुटी पुलिस, इलाके में सनसनी, The entire family was found hanging


रफीक खान
मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां एक ही परिवार के पूरे सदस्य फांसी के फंदे पर झूलते मिले हैं। यह सामूहिक आत्महत्या है या फिर हत्या यह रहस्य बन गया है। गांव वाले तथा मृतक परिवार के रिश्तेदार इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है कि यह सामूहिक आत्महत्या है। अब आत्महत्या और हत्या को स्पष्ट करना पुलिस के लिए एक तरह से चुनौती बना हुआ है और पुलिस ने अपनी जांच टीम में मैदान में उतार दी है। उधर फांसी के फंदे पर लटके हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की खबर के बाद समूचे इलाके में सनसनी व्याप्त है। मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी पहुंचे हुए हैं। एफएसएल FSL Team टीम भी साक्ष्य जुटाने का कार्य कर रही है।

जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि राउडी गांव में पति-पत्नी और उनके तीन बच्चे फांसी पर लटके मिले। घटना के बाद से ही इलाके में दहशत है। गुनेरी पंचायत के राउडी गांव के एक घर में राकेश सिंह, पत्नी ललिता, बेटी लक्ष्मी, बेटा प्रकाश और अक्षय के शव घर में ही फंदे पर लटके मिले। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि ये आत्म हत्या नहीं है। उन्होंने मामले में हत्या की आशंका जताई है। पुलिस दोनों ही एंगल से मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार राकेश सिंह एक किसान हैं। सुबह जब ग्रामीणों ने उनके शव फंदे पर लटके देखे, तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने पुलिस को तुरंत जानकारी दी।