Railway का TTE नप गया 200 रुपए में, यात्री से ले रहा था रिश्वत, साथी ने वीडियो बनाकर रेलवे app में डाला, DRM ने किया सस्पेंड - khabarupdateindia

खबरे

Railway का TTE नप गया 200 रुपए में, यात्री से ले रहा था रिश्वत, साथी ने वीडियो बनाकर रेलवे app में डाला, DRM ने किया सस्पेंड


रफीक खान
आमतौर पर रेलवे स्टेशन पर तैनात तथा ट्रेनों में चलने वाले चल टिकट परीक्षक यानी कि TTE रुपयों का लेनदेन करते रहते हैं। मजबूर रेलयात्री कभी अपनी सुविधा के लिए तो कभी कानून का उल्लंघन करने के एवज में रिश्वत खुशी-खुशी दे देते हैं लेकिन जबलपुर में एक ऐसा मामला सामने आया कि जबलपुर रेल मंडल का एक TTE मात्र ₹200 में नाप दिया गया। रेलवे में कार्यरत यह TTE नागेंद्र कुमार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से मुंबई जा रही ट्रेन में तैनात था। रिश्वतखोरी का वीडियो बन गया और फिर रेलवे मदद अप में डाल दिया गया। जबलपुर रेल मंडल के डीआरएम Divisonel Rail Manager को जैसे ही यह घटना संज्ञान में आई उन्होंने Tickit Trevling Examiner नागेंद्र कुमार को तत्काल सस्पेंड कर दिया। इसके साथ ही टीटीई नागेंद्र कुमार की विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। वीडियो में स्पष्ट नजर आ रहा है कि टीटीई यात्री से बिना किसी भय के रुपयों की न सिर्फ मांग कर रहा है बल्कि ले भी रहा है। ट्रेन में सवार यात्री इस घटना को पूरी लगन से देख रहे हैं। यात्री का कोई साथी वीडियो बना रहा है। रेलवे का टीटीई बन रही वीडियो का भी अंदाजा नहीं लगा पता है। उसे तो तब पता चलता है जब रेलवे के अधिकारी अपने पास बुलाकर बयान लेते हैं और की गई कार्रवाई का आदेश थमा देते हैं।