रफीक खान
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति तथा आगामी नवंबर 2024 में होने वाले चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर पेंसिलवेनिया के बटलर में ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। घटना में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कान के ऊपरी हिस्से को गोली छीलते हुए निकल गई। घटना में उनका कान जख्मी हुआ तथा काफी खून बह गया। ट्रंप को तत्काल अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। इस दौरान फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत होने की भी खबर है तथा कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना के बाद तत्परता के साथ यू एस सीक्रेट सर्विस United States secrete service की टीम ने हमलावर को मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया।
इस संबंध में मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जाता है कि गोलीबारी की इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रंप भाषण दे रहे हैं, तभी गोलियां चलने लगती हैं। डोनाल्ड ट्रंप अपने दाहिने हाथ से कान को ढकते हैं और डायस के पीछे झुक जाते हैं। सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स तुरंत उनके पास पहुंचते हैं, ट्रंप डायस के पीछे से उठते हैं और रैली में आए लोगों की ओर मुट्ठी भींचकर साहस का संदेश देते हैं। उनके दाहिने कान और चेहरे पर बहता हुआ खून नजर आ रहा है। इस हमले के बाद ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'ट्रूथ सोशल' पर पहली प्रतिक्रिया दी। डोनाल्ड ट्रंप ने घटना के बारे में कहा कि 'मुझे एक गोली मारी गई, जो मेरे दाहिने कान के ऊपरी हिस्से को छेदती हुई निकल गई। मुझे तुरंत पता चल गया कि कुछ गड़बड़ है, मैंने एक घरघराहट की आवाज सुनी, गोली चली, और तुरंत महसूस हुआ कि गोली मेरी स्कीन को चीरकर चली गई। बहुत खून बह रहा था, तब मुझे लगा यह क्या हो रहा है।' जब गोलीबारी हुई, तो हजारों ट्रंप समर्थक रैली में मौजूद थे। यह इवेंट अमेरिकी समाचार चैनलों पर लाइव भी चलाया जा रहा था। अमेरिका की सुरक्षा और गोपनीय एजेंसियां जांच में जुटी है तथा यह पता लगाया जा रहा है कि ताबड़तोड़ फायरिंग क्यों की गई? इसके पीछे किस-किस का हाथ है? तथा हमलावर की भी अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।