रफीक खान
जापान में गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रेक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.1 आकी गई। भूकंप से कितना नुकसान जापान में हुआ? इसका फिलहाल आकलन सामने नहीं आ सका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेज झटकों के चलते जापानी लोग दहल गए। साथ ही मौसम विज्ञानियों ने सुनामी की चेतावनी भी जारी कर दी है। समुद्र की लहरें भी इसका स्पष्ट संकेत देती नजर आ रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि भूकंप के ये झटके जापान के क्यूशु और शिकोकू द्वीपों पर महसूस किए गए। भूकंप के साथ ही जापान के कई तटीय इलाकों मिायजाकी, कोची, इहिमे, कागोशिमा और आइता में सुनामी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है और स्थिति पर करीब से नजर रखी जा रही है। क्यूशु के मियाजाकी में समुद्र की 20 सेंटीमीटर ऊंची लहरे उठती देखी गईं। जापान सरकार ने सभी संबंधित तथा प्रभावित इलाकों के प्रशासन को फुल टाइम अलर्ट का निर्देश जारी कर दिया है।