भोपाल में सांसद-विधायकों के अपार्टमेंट में 12 लाख की लूट, पिस्टल की नोक पर दिन दहाड़े दिया वारदात को अंजाम Loot of Rs 12 lakhs in the apartments of MPs and MLAs in Bhopal, the crime was carried out in broad daylight at knifepoint - khabarupdateindia

खबरे

भोपाल में सांसद-विधायकों के अपार्टमेंट में 12 लाख की लूट, पिस्टल की नोक पर दिन दहाड़े दिया वारदात को अंजाम Loot of Rs 12 lakhs in the apartments of MPs and MLAs in Bhopal, the crime was carried out in broad daylight at knifepoint



रफीक खान
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गोविंद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सांसद विधायकों के लिए खासतौर से बनाए गए रचना टॉवर्स अपार्टमेंट में दिनदहाड़े पिस्टल की नौक पर 12 लाख रुपए लूट लिए गए। यह लूट एक शराब कंपनी के मैनेजर की पीठ पर बंदूक अड़ा कर की गई है। पूरी घटना क्लोज सर्किट कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डीवीआर से सीसी कैमरे की सारी रिकॉर्डिंग बरामद कर ली है। पुलिस मैनेजर से भी पूछताछ कर रही है और आसपास के इलाकों से भी क्लोज सर्किट कैमरा की फुटेज बरामद की जा रही है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि रचना नगर के पीछे स्थित रचना टावर के एक फ्लैट में शराब कंपनी का दफ्तर है। बुधवार को इस दफ्तर में सामेन्द्र जायसवाल व वीरेन्द्र समेत चार कर्मचारी थे। सामेन्द्र जाग रहे थे, जबकि बाकी तीन लोग सो रहे थे। दो लोग फ्लैट के दरवाजे पर आए तथा उन्होंने वीरेन्द्र नाम लेकर पुकारना शुरू किया। दफ्तर के भीतर वीरेन्द्र नाम का कर्मचारी भी था इसलिए सामेन्द्र जायसवाल ने सोचा कि कोई परिचित व्यक्ति ही आया है। इसी वजह से उन्होंने दरवाजा खोल दिया। दरवाजा खुलते ही दो युवक दनदनाते अंदर आए तथा उन्होंने सामेन्द्र पर पिस्टल अड़ा दी। हंगामा होता देख बाकी तीन कर्मचारी भी जाग गए, लेकिन दोनों युवकों ने उन्हें जमकर डराया। इसके बाद दोनों युवक दफ्तर में रखे हुए 12 लाख रुपए लूट कर भाग निकले। भोपाल के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र के अंदर रचना टॉवर्स आता है। यह गौतम नगर के पास स्थित है। रचना टॉवर्स में खास तौर पर सांसद, विधायक, मंत्री, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्रियों के फ्लैट है। बताया गया है की जिस फ्लैट में पूरी घटना हुई वो भी पूर्व विधायक का ही है। पूर्व विधायक ने फ्लैट किराये पर दिया हुआ था। अब इस घटना के बाद रचना टॉवर्स सोसाइटी की सुरक्षा को लेकर कई गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं।