रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर में बरगी नहर में एक कार देर रात गिर गई। घटना में दो युवक लापता हो गए हैं। जिनका अब तक कोई पता नहीं चला है। कार तेज रफ्तार थी। सूचना पर एसडीआरएफ SDRF की टीम ने काफी रेस्क्यू किया लेकिन लापता युवकों का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। बरगी नहर से 8 फीट पानी बह रहा है। यह जरूर है कि दुर्घटनाग्रस्त कार को नहर के बाहर निकाल लिया गया है। पुलिस भी अपने स्तर पर लापता युवकों की तलाश कर रही है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है जिले के मझगवां थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। कार में चार लोग सवार थे, इनमें दो तो सुरक्षित बाहर निकल आए, लेकिन दो युवक लापता हैं। चारों दोस्त कार नम्बर एमपी 20 सीएफ 7886 में सवार होकर जबलपुर से सीमली की ओर जा रहे थे। रात 10 बजे मझगवां के कोनी खुर्द गांव के पास कार अनियंत्रित होकर बरगी नहर में गिर गई। हादसे के बाद शुभम विश्वकर्मा निवासी कंचनपुर व बाबा टोला निवासी अन्नू अंसारी किसी तरह कार से बाहर आए और तैर कर सुरक्षित बच निकले। कार शुभम चला रहा था। रद्दी चौकी निवासी शकील शाह और कंचनपुर निवासी अंकित यादव कार में ही फंस गए। बाहर निकले दोस्तों ने शोर मचाकर स्थानीय लोगों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी। लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चला।जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। लेकिन नहर में 8 फीट पानी होने के कारण बचाव कार्य में बाधा पड़ी, अंधेरा होने के कारण भी कुछ समझ नहीं आ रहा था। ऐसा कहा जाता है कि बच निकले युवकों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है और हर एंगल से पड़ताल की जा रही है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है जिले के मझगवां थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। कार में चार लोग सवार थे, इनमें दो तो सुरक्षित बाहर निकल आए, लेकिन दो युवक लापता हैं। चारों दोस्त कार नम्बर एमपी 20 सीएफ 7886 में सवार होकर जबलपुर से सीमली की ओर जा रहे थे। रात 10 बजे मझगवां के कोनी खुर्द गांव के पास कार अनियंत्रित होकर बरगी नहर में गिर गई। हादसे के बाद शुभम विश्वकर्मा निवासी कंचनपुर व बाबा टोला निवासी अन्नू अंसारी किसी तरह कार से बाहर आए और तैर कर सुरक्षित बच निकले। कार शुभम चला रहा था। रद्दी चौकी निवासी शकील शाह और कंचनपुर निवासी अंकित यादव कार में ही फंस गए। बाहर निकले दोस्तों ने शोर मचाकर स्थानीय लोगों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी। लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चला।जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। लेकिन नहर में 8 फीट पानी होने के कारण बचाव कार्य में बाधा पड़ी, अंधेरा होने के कारण भी कुछ समझ नहीं आ रहा था। ऐसा कहा जाता है कि बच निकले युवकों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है और हर एंगल से पड़ताल की जा रही है।