रफीक खान
भारतीय प्रशासनिक सेवा यानी कि आईएएस अधिकारी रहकर मोहेंद्र सिंह ने इस तरह से अकूत संपत्ति जुटाई कि प्रवर्तन निदेशालय ED की टीम भी देखते ही रह गई। छापा मारने के लिए पहुंची टीम ने पाया कि इस आईएएस अधिकारी ने अपने सेवाकाल के दौरान कितनी कमाई की होगी, जो आज पूरा घर सोने व हीरे जैसे जवाहरातों से भरा हुआ है। ED को अभी यह सब पहले ही चरण में मिला है, कई ठिकानों और लाकरों को खोलना अभी बाकी है। IAS on pile of diamonds, one crore cash, diamonds worth 12 crores, gold worth 7 crores recovered
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि लोटस 300 प्रोजेक्ट (Lotus project) मामले में ED (ED Raid) ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में चंडीगढ़ में रिटायर अधिकारी व नोएडा अथॉरिटी के पूर्व सीईओ मोहिंदर सिंह के घर पर छापेमारी की गई है। लोटस 300 प्रोजेक्ट 300 करोड़ रुपये का घोटाला था। इस मामले में ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामले की जांच कर रही है। यह जमीन हैसिंडा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड (HPPL) को लोटस 300 परियोजना को विकसित करने के लिए दी गई थी। इस मामले में हाईकोर्ट ने घोर लापरवाही के लिए नोएडा विकास प्राधिकरण को फटकार भी लगाई थी। ED ने चंडीगढ़ समेत 11 जगहों पर रेड की थी। यह रेड दिल्ली, मेरठ और नोएडा में हुई थी। पूर्व आईएएस अधिकारी मोहिंदर सिंह बसपा सरकार के खास अफसरों में एक माने जाते थे। इस दौरान मेरठ निवासी आदित्य गुप्ता और आशीष गुप्ता के ठिकानों पर ईडी ने रेड की। उनके यहां से भी करोड़ों रुपए के हीरे बरामद हुए है। छापामार टीम लगातार पताशाजी में लगी हुई है और पूरी उम्मीद की जा रही है कि अभी बड़े पैमाने पर नगद और इसी तरह सोने व हीरे के खजाने सामने आएंगे।