लोढ़ा से कुचला युवक का सिर, कुदाल से से काट डाली गर्दन, सेप्टिक टैंक में डाल दिया शव - khabarupdateindia

खबरे

लोढ़ा से कुचला युवक का सिर, कुदाल से से काट डाली गर्दन, सेप्टिक टैंक में डाल दिया शव


रफीक खान
बिहार के नालंदा जिले में एक सनसनीखेज तथा दिलदहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है। यहां एक युवक का सिर पत्थर के लोड़े से बुरी तरह से कुचल डाला गया। फिर कुदाल से उसकी गर्दन को काटकर अलग कर दिया गया। इसके बाद मृतक के व्यक्ति का पूरा शव सेप्टिक टैंक में डाल दिया गया। साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य से सेप्टिक टैंक की ऊपरी सतह पर नए सिरे से प्लास्टर भी कर दिया गया। हालाकि जब मामला पुलिस के संज्ञान में पहुंचा तो जांच के बाद सारी पोल खुल गई। पुलिस ने सेप्टिक टैंक से मृतक का शव भी बाहर निकलवा लिया। Young man's head crushed with a hammer, neck cut with a hoe, body put in septic tank

घटना के संबंध में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि वारदात 17 सितंबर की है। मृतक की पहचान चिकसौरा क्षेत्र के संतोष कुमार के तौर पर हुई है। संतोष की पत्नी सुजाता देवी की शिकायत पर हिलसा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर विक्कू से पूछताछ की। तो उसने जुर्म कबूल लिया। पुलिस ने गुरुवार को शव बरामद कर लिया है। संतोष नालंदा में डेकोरेशन का काम करता था। 15 सितंबर को बेटे रोहित के साथ विक्कू चौधरी के मरांची गांव गया था। फिर दोनों लोग 13 किमी दूर हिलसा गए। मृतक के बेटे ने बताया कि आरोपी उन्हें अपने मौसी के घर ले गया था। रात में चिकन चावल खिलाने के बाद हत्या कर दी। वारदात के अगले दिन आरोपी ने मृतक के बेटे की पिटाई भी की थी। पिटाई के बाद उसे झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस को अब तक हत्या का कारण पता नहीं चल सका है।