Murder जबलपुर में देर रात युवक को बदमाशों ने चाकुओं से गोदा, अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस - khabarupdateindia

खबरे

Murder जबलपुर में देर रात युवक को बदमाशों ने चाकुओं से गोदा, अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस


रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर में माढ़ओताल थाना अंतर्गत इलाके में 25 साल के युवक की चाकुओं से गोदकर नृशंस हत्या कर दी गई। यह हत्याकांड किन बदमाशों ने और किस वजह से किया? यह अब तक पता नहीं चल सका है। देर रात हुई इस घटना के बाद सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पहले मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया तथा प्रकरण दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज तथा संदेहियों से पूछताछ के जरिए सुराग जुटाने का प्रयास कर रही है। Murder: Young man stabbed with knives by miscreants late night in Jabalpur, police busy in solving the mystery of blind murder

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि युवक का नाम आकाश बंजारा बताया जा रहा है। उसे बदमाशों ने चाकू मारे। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। बंजारा प्राइवेट काम करता था। देर रात करीब 12 बजे वह किसी काम से वापस लौटकर अपने गांव रैगंवा जा रहा था। जैसे ही वह गांव के पंडाल के पास पहुंचा, तभी अज्ञात लोगों ने उसे चाकू मार दिए। चाकुओं के दनादन बार से आकाश वही लहूलहान होकर गिर पड़ा था। ग्रामीणों ने जब आकाश को तड़पते हुए देखा तो तुरंत ही माढोताल थाना पुलिस को सूचना दी। अब तक हमलावरों के बारे में कोई सटीक जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लग पाई है।