कटनी-शहडोल-बिलासपुर रेल खंड पर मालगाड़ी के 23 डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेन में प्रभावित - khabarupdateindia

खबरे

कटनी-शहडोल-बिलासपुर रेल खंड पर मालगाड़ी के 23 डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेन में प्रभावित


रफीक खान
छत्तीसगढ़ में पेंड्रा रोड गौरेला में मालगाड़ी के 23 डब्बे पटरी से उतर गए। कटनी शहडोल बिलासपुर रेल ट्रैक पर हुई इस घटना के कारण कई ट्रेन प्रभावित हुई है। घटना की सूचना के बाद रेल प्रबंधन के संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं, जो राहत कार्य और सुधार कार्य करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। 23 coaches of goods train derailed on Katni-Shahdol-Bilaspur railway section, many trains affected.

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि गौरेला-पेण्ड्रा मारवाही के भंनवारटोंक रेलवे स्टेशन के पास कोयले से भरी मालगाड़ी के 23 डिब्बे पटरी से उतर गए। कुछ डिब्बे पलट गए, जिससे डिब्बों में भरा कोयला रेलवे ट्रैक पर गिर गया है। राहत की बात यह है कि जनहानि की सूचना नहीं है। शहडोल-बिलासपुर मेमू हादसे के बाद से रेलवे स्टेशन में ही खड़ी है। इधर ट्रेन के कैंसिल होने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। फिलहाल हादसे की सूचना के बाद मौके पर रेलवे के अधिकारी कर्मचारी घटनास्थल पहुंचे। मंगलवार को सुबह 11:11 बजे भंनवारटोंक रेलवे स्टेशन के पास मरही माता मंदिर सिग्नल के पास कोयले से भरी मालगाड़ी डिरेल हो गई। जिस जगह यह हादसा हुआ वहां घना जंगल है। वहीं अब इस रूट पर दोनों लाइनों पर ट्रेनें का परिचालन पूरी तरह से बंद हो गया है।हादसे के बाद गाड़ी संख्या 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस – जो कि कल यानी 25 को पुरी से योगनगरी ऋषिकेश के लिए रवाना हुई थी, को परिवर्तित मार्ग बिलासपुर – गोंदिया – जबलपुर – कटनी मुरवारा के रास्ते गंतव्य को रवाना किया जा रहा है।गाड़ी संख्या 12549 दुर्ग – एमसीटीएम (ऊधमपुर) एक्स्प्रेस – जो कि आज दुर्ग स्टेशन से एमसीटीएम (ऊधमपुर) के लिए छूटेगी, को परिवर्तित मार्ग दुर्ग – गोंदिया – जबलपुर – कटनी मुरवारा के रास्ते गंतव्य को रवाना करने की कोशिश की जा रही है।