रफीक खान
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में बुधवार को तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। लखनऊ - आगरा एक्सप्रेस वे पर हुए इस सड़क हादसे में पांच डॉक्टरों की मौत हो गई। सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के यह सभी डॉक्टर लखनऊ से एक शादी समारोह को अटेंड कर वापस लौट रहे थे। कार बेकाबू होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरे तरफ ट्रक से जा टकराई। जिससे सभी डॉक्टरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 2 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है। Horrific road accident in the early hours: 5 doctors of medical university died
जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तड़के 3:45 बजे के करीब किलोमीटर संख्या 196 हादसा हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। स्कार्पियो आगरा जा रही थी, नींद आने के कारण कार डिवाइडर तोड़ कर आगरा से लखनऊ जाने वाली दिशा में पहुंच गई। इसके बाद आगरा की तरफ से आ रहे ट्रक से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में अनिरुद्ध वर्मा पुत्र पवन कुमार वर्मा निवासी राधा विहार एक्सटेंशन कमला नगर आगरा समेत पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर घायल है। बताया गया कि सभी मृतक डॉक्टर हैं और सैफई मेडिकल कॉलेज में पीजी कर रहे हैं।
इनकी हुई है मौत
1. अनिरुद्ध वर्मा (29) पुत्र पवन कुमार वर्मा निवासी राधा विहार एक्सटेंशन, कमला नगर आगरा
2.संतोष कुमार मौर्य पुत्र जीत नारायण मौर्य निवासी राजपुरा भाग-3 भदोही संत रविदास नगर
3.अरुण कुमार पुत्र अंगद लाल निवासी तेरा मल्लू मोचीपुर, कन्नौज
4. नरदेव पुत्र राम लखन गंगवार निवासी बायपास रोड नजदीक श्याम चरण स्कूल नवाबगंज बरेली
5- एक व्यक्ति अज्ञात
जयवीर सिंह पुत्र करण सिंह निवासी बुद्ध विहार मुरादाबाद गंभीर घायल है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।