मध्य प्रदेश शासन में कौशल विकास तथा रोजगार विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और सारंगपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक गौतम टेटवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुआ तो राजनीति गरमा गई। दरअसल इस वीडियो में मंत्री जी अज़ान की आवाज सुनकर अपना भाषण रोक देते हैं और फिर कलमा पढ़ते हैं, "ला इलाहा इलल्लाह मुहम्मदुर रसूलुल्लाह...! एक धर्म विशेष की प्रार्थना का सम्मान करने वाले मंत्री जी के इस कदम से सियासत गरमा गई है। MP Govt. Minister stopped speech after hearing 'Azaan', read 'Kalma', politics heated up
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि राजगढ़ में राज्यमंत्री गौतम टेटवाल मंच से भाषण दे रहे थे, जब उन्होंने अजान की आवाज सुनी तो इस बीच भाषण रोक दिया और मंच से ही कलमा पढ़ने लगे। राजगढ़ में राज्यमंत्री ने मंच से कहा- 'ला इलाहा इल्लल्लाह मुहमदुर रसूलुल्लाह'। इसी के साथ जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। उनके इस बयान से अब राजनीतिक पारा हाई हो गया है। संस्कृति बचाओ के अध्यक्ष चंद्र शेखर तिवारी ने इस बयान का विरोध किया है। सोशल मीडिया पर ही कुछ लोग उनके इस कदम की प्रशंसा भी कर रहे हैं। यह वीडियो रविवार (24 नवंबर) रात ग्राम पंचायत मऊ में आयोजित एक कार्यक्रम का बताया जा रहा है, जहां मंत्रीजी ने करीब 1 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का आरंभ किया था।कार्यक्रम के दौरान शाम 7:15 बजे (ईशा) की अजान शुरू होने पर मंत्री गौतम टेटवाल ने अपना भाषण बीच में रोक दिया। अजान समाप्त होने के बाद उन्होंने मंच से कहा: "वह कहता है कि उससे डरो, वह एक है। नेक काम करो। सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयाः सर्वे भद्राणि पश्यन्तु, मा कश्चिद् दुःखभाग्भवेत्।' "संपूर्ण भूमि गोपाल की है, वसुधैव कुटुंबकम् हमारी संस्कृति है। दुनिया में आए हो, तो सबका सम्मान करो। सब सुखी रहें, सब निरोगी रहें, सबका कल्याण हो। यह बात वह भी कह रहा है, और हम भी कह रहे हैं।"