सेंट्रल GST का सुप्रीटेंडेंट गिरफ्तार, रिश्वतखोरी के बाद घर और ऑफिस में CBI का छापा - khabarupdateindia

खबरे

सेंट्रल GST का सुप्रीटेंडेंट गिरफ्तार, रिश्वतखोरी के बाद घर और ऑफिस में CBI का छापा


रफीक खान
मध्य प्रदेश के इंदौर में पदस्थ केंद्रीय जीएसटी के सुपरिंटेंडेंट के पी राजन को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। उन पर ₹15000 रिश्वत लेने का आरोप है। सीबीआई ने सोशल मीडिया अकाउंट X पर इसका खुलासा करते हुए कहा कि केंद्रीय जीएसटी के सुपरिंटेंडेंट के ऑफिस और घर पर छापा मार कार्रवाई की गई है। केंद्रीय जीएसटी के सुपरिंटेंडेंट राजन की और भी मामलों में जांच सीबीआई कर रही है। Central GST Superintendent arrested, CBI raids house and office after bribery

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद सीबीआई ने सेंट्रल जीएसटी के सुपरिटेंडेंट के घर और ऑफिस पर छापे में यहां कई दस्तावेज की जांच की। इंदौर के राऊ निवासी सीताराम चौधरी ने बुधवार को भोपाल सीबीआई को शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि सुपरिटेडेंट ने जीएसटी की रुकी हुई इनपुट टैक्स क्रेडिट रिलीज जारी करने के एवज में 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी है। सीताराम चौधरी की पत्नी भारती चौधरी के नाम पर प्लास्टिक और मशीनरी फर्म है।केपी राजन की अन्य मामलों में भी शिकायतें हैं। उनकी भी जांच की जा रही है। राजन प्रमोटी अधिकारी हैं। बीते काफी समय से उनके खिलाफ बिना रिश्वत के काम नहीं करने की शिकायतें भी विभाग के अधिकारियों को मिल रही थीं। कुछ इनपुट ऐसे मिले हुए हैं कि राजन से जुड़े अन्य अधिकारी भी रिश्वतखोरी के दायरे में है और रिश्वतखोरी लगातार कर रहे हैं।