कांग्रेस MLA का आरोप- मुझे मिला 5 करोड रुपए का ऑफर, TI और SDOP ने धमकी भी दी - khabarupdateindia

खबरे

कांग्रेस MLA का आरोप- मुझे मिला 5 करोड रुपए का ऑफर, TI और SDOP ने धमकी भी दी


रफीक खान
मध्य प्रदेश की विजयपुर विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक मुकेश मल्होत्रा ने आरोप लगाया है कि उन्हें चुनाव में शांत रहने के लिए 5 करोड रुपए का ऑफर दिया गया था। 2 करोड रुपए अभी ले लो और 3 करोड़ बाद में ले लेने के साथ ही उनके घर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी तथा पूर्व वन मंत्री रामनिवास रावत के रिश्तेदार टी आई और एसडीओपी आए थे उन्होंने धमकी भी दी थी। Congress MLA's allegation - I got an offer of Rs 5 crore, TI and SDOP also threatened

कांग्रेस एमएलए मुकेश मल्होत्रा ने ये आरोप अपनी जीत के बाद राजधानी भोपाल पहुंचकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी से मुलाकात करने के बाद लगाए। मुकेश मल्होत्रा का कहना है कि विजयपुर से उम्मीदवारी के लिए जब मेरा नाम चल रहा था, तब मुझे धमकाया गया, मुझे लालच दिया गया। रामनिवास रावत के रिश्तेदार जो टीआई है, एसडीओपी के साथ मेरे पास आए थे। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम्हें चुनाव नहीं लड़ना है, नहीं तो तुम समझ सकते हो हम क्या कर सकते हैं। विधायक मुकेश मल्होत्रा ने कहा कि जब मैंने चुनाव लड़ा तो मुझे मारने की कोशिश की गई। बीजेपी ने डकैतों को बुलाकर मुझे मारने की कोशिश की। लेकिन मैं डरा नहीं और चुनाव लड़ा। पुलिस और अधिकारी सभी लोग बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे थे। बूथ पर बैठे हमारे एजेंटों तक को अगवा किया गया, नहीं तो हम 50 हजार वोटों से चुनाव जीतते। कांग्रेस एमएलए मुकेश मल्होत्रा का आरोप है कि अभी भी भय का वातावरण बनाए रखने की कोशिश की जा रही है। इस संबंध में मुख्यमंत्री से बैठ करके चर्चा करेंगे।