खदेड़े गए उत्पाती हाथियों में से एक की हाई टेंशन लाइन के करंट से मौत, बाकी के चक्कर में परेशान हो रहा जंगल विभाग - khabarupdateindia

खबरे

खदेड़े गए उत्पाती हाथियों में से एक की हाई टेंशन लाइन के करंट से मौत, बाकी के चक्कर में परेशान हो रहा जंगल विभाग


रफीक खान
मध्य प्रदेश के शहडोल, उमरिया व अनूपपुर इलाकों में आतंक का पर्याय बने तथा किसानों के लिए फसल की सुरक्षा के संबंध में बड़ी समस्या बने उत्पाती हाथियों को खदेड़े जाने के बाद उनमें से एक की हाई टेंशन लाइन के करंट से मौत हो गई। हाई टेंशन लाइन के करंट से हुई मौत के बाद वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी खदेड़े गए और हाथियों की तलाश में जुटे हुए हैं कि आखिर यह जंगली हाथी भटककर कहीं असुरक्षित जगह तो नहीं पहुंच गए। या फिर किसी और करंट आदि के चपेट में ना आ जाए। One of the unruly elephants that was chased away died due to electric current from high tension line, forest department is getting worried about the rest.

जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि शहडोल के रास्ते से मैहर के रामनगर पहुंचे जंगली हाथी, शुक्रवार को सुबह तकरीबन 5 बजे हाई टेंशन तार में फंसने के कारण मेल हाथी की मौत हाे गई है। शहडोल जिले की जंगलों में एक हफ्ते से मूवमेंट कर रहे जंगली ही हाथियों का दल बीती रात मैहर जिले के रामनगर तहसील अंतर्गत बूढ़ा बाउर ग्राम पंचायत के गांव कुआं पहुंच गया। अभी क्षेत्र में चार जंगली हाथियों का मूवमेंट बताया जा रहा है। मुकुंदपुर रेंज की सभी बीट की टीमों को अन्य चार जंगली हाथियों की तलाश के लिए लगाया गया है। जबकि पीएम के लिए पन्ना से डॉक्टर संजय गुप्ता को मौके पर बुलाया गया है। लगातार टीम में अन्य चार की संख्या मौजूद हाथियों के दल को खोज रहा है। हाथी की मौत की सूचना पाकर मैहर कलेक्टर जारी किया है