प्रभारी मंत्री और सांसद के सामने पिट गए BJP के पूर्व विधायक, कार्यकर्ताओं ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा - khabarupdateindia

खबरे

प्रभारी मंत्री और सांसद के सामने पिट गए BJP के पूर्व विधायक, कार्यकर्ताओं ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा




रफीक खान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के गृह जिला उज्जैन के महिदपुर में शुक्रवार को एक पूर्व विधायक की पिटाई हो गई। बीजेपी के इस पूर्व विधायक की पिटाई प्रभारी मंत्री और सांसद के सामने हुई। कार्यकर्ताओं ने उन्हें बुरी तरह से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। मामूली बात के चलते विवाद हो गया था और उस पर अपशब्द कहने के बाद मामला पूरी तरह पूर्व विधायक के खिलाफ हो गया। पुलिस तथा मंत्री व सांसद आदि के समर्थकों ने बामुश्किल पूर्व विधायक को सुरक्षित बचाया। Former BJP MLA beaten in front of minister in charge and MP, workers ran and beat him

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि उज्जैन के महिदपुर में शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के पूर्व विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष रहे बहादुर सिंह चौहान की कुछ कार्यकर्ताओं ने पिटाई कर दी। इस दौरान वहां हंगामा मच गया। विवाद बढ़ता देख प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल और सांसद अनिल फिरोजिया ने बीच-बचाव किया। मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मंच पर मंत्री का स्वागत कर नीचे उतरे चौहान के साथ कुछ लोग धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे हैं। प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल शुक्रवार को महिदपुर में स्वास्थ्य केंद्र और ग्रिड के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उनके स्वागत के लिए कई जगह मंच बनाए गए थे। महिदपुर में डेयरी कारोबारी सुभाष ठाकुर ने प्रभारी मंत्री के स्वागत के लिए मंच बनवाया था। मंच पर बीजेपी ग्रामीण जिला अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला, बीजेपी नेता प्रताप सिंह आर्य सहित अन्य लोग मौजूद थे। इस दौरान मंच पर फूलों की बड़ी माला से प्रभारी मंत्री का स्वागत किया गया। स्वागत होते ही सबसे पहले बहादुर सिंह चौहान मंच से उतरे। तभी वहां मौजूद कुछ लोगों ने घेरकर उनकी पिटाई कर दी। ऐसा कहा जा रहा है कि पूर्व विधायक बहादुर सिंह कुछ कार्यकर्ताओं को गलत शब्द बोलने लगे थे। इससे कार्यकर्ताओं को गुस्सा आ गया और उन्होंने पूर्व विधायक की पिटाई कर दी।