रफीक खान
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा को युवक ने इस हद तक तंग किया कि वह अपनी जान देने के लिए मजबूर हो गई। युवक ने छात्रा के साथ न सिर्फ छेड़खानी की बल्कि उसे शादी के लिए राजी करने के लिए पेट्रोल तक डाल दिया। इससे तंग आने के बाद कॉलेज की छात्रा अपने आंगन में बने कुएं में कूद गई और इससे उसकी मौत हो गई। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। College student teased, petrol poured on her-fed-up-she-jumped-into-the-welldied
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि पुलिस ने लड़की की सहेली के बयान लिए हैं। उसने बताया कि सोमवार को दोनों कॉलेज जा रही थी। रास्ते में कॉलेज के पास मोहन सिंह नाम का युवक मिला। उसने सहेली के साथ बदतमीजी की और जबरन बाइक पर बैठा ले गया। इसके बाद वह घर सा गई। युवती के पिता ने बताया कि सोमवार शाम बेटी मेरे साथ मवेशियों को बंधवा रही थी। इसके बाद अचानक फिर वह कहीं निकल गई। सोचा कि वह आसपास मोहल्ले में होगी। कुछ देर में घर लौट आएगी, लेकिन वह काफी देर बाद भी घर नहीं लौटी। खोजबीन के बाद भी जब उसका कहीं पता नहीं चला, तो हम लोगों ने थाने में सूचना दी। मंगलवार दोपहर घर के कुएं में बेटी का शव मिला। गांव वालों की मदद से शव निकलवाया। बताया जाता है कि युवक द्वारा कॉलेज छात्र पर पेट्रोल डालने का वीडियो भी इलाके में काफी वायरल हुआ है। जिसमें वह अपनी बात को कहते हुए भी नजर आ रहा है, जिससे स्पष्ट होता है कि वह शादी के लिए लगातार दबाव बनाने की कोशिश कर रहा था।