चुनाव-उप चुनाव: पुलिस पर पथराव, वोटर आईडी चेक करने पर 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड - khabarupdateindia

खबरे

चुनाव-उप चुनाव: पुलिस पर पथराव, वोटर आईडी चेक करने पर 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड


रफीक खान
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ चार राज्यों की 15 विधानसभा और नांदेड लोकसभा सीट पर बुधवार को उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। यहां 23 नवंबर को रिजल्ट आना है। वोटिंग के दौरान कई जगह अप्रिय स्थितियों की खबरें सामने आई है। उत्तर प्रदेश में पुलिस पर पथराव किया गया है तो समाजवादी पार्टी के नेता को जूते से पीटा गया है। वही वोटर आईडी चेक करने पर 7 पुलिस कर्मियों के सस्पेंड करने की खबर भी सामने आई है। Election-By-election: Stones pelted at police, 7 policemen suspended for checking voter ID.

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरपुर जिले के मीरापुर कंकरौली में वोटिंग के दौरान पुलिस पर भीड़ ने पथराव किया है। यहां सपा ने प्रशासन पर भाजपा उम्मीदवार के लिए काम करने का आरोप लगाया है। साथ ही सपा समर्थकों की बोटिंग से रोकने का आरोप लगाया है। कानपुर की सीसामऊ सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। चमनगंज, बेकनगंज, फहीमाबाद, ग्वालटोली, नाला रोड समेत मुस्लिम बहुल इलाकों में वोटरों ने हंगामा किया। पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा- हमें वोट नहीं डालने दे रहे। सपा प्रत्याशी और इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी ने कहा- हमारे बूथ एजेंट को मारा गया है। उसकी तबीयत से पिटाई की गई है। सूट-बूट मारा गया है। भाजपा को हारने का डर है, अगर ऐसा ही था तो चुनाव क्यों करवा रहे हैं। करहल में वोटिंग के बीच दलित युवती की हत्या कर दी गई। पिता ने आरोप लगाया कि सपा को वोट देने से मना करने पर युवक ने बेटी को मार डाला।चुनाव आयोग ने सपा की शिकायत पर 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। आरोप है कि इन्होंने मतदाताओं के वोटर आईडी चेक किए और बूथ पर नहीं जाने दिया। कानपुर में 2, मुरादाबाद में 3 और मुजफ्फरनगर में 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए।