रफीक खान
बेंगलुरु-बरौनी छठ स्पेशल ट्रेन के इंजन में जबलपुर रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की गई। ट्रेन लेट होने के कारण नाराज यात्रियों ने इंजन के केबिन का शीशा फोड़ डाला और अंदर घुसने का प्रयास भी किया। ट्रेन इंजन में मौजूद लोको पायलटो से गाली गलौज की गई। किसी तरह लोको पायलट ने गेट लॉक कर खुद को भीड़ के आक्रोश से बचाया और वायरलेस से जीआरपी तथा RPF को सूचना प्रदान की गई। इसके बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया। यह मामला एक वायरल वीडियो के बाद उजागर हुआ है। Vandalized train engine at Jabalpur station, abused loco pilot, saved himself by locking gate
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि जबलपुर बेंगलुरु बरौनी छठ स्पेशल (06563) ट्रेन के इंजन में तोड़फोड़ की यह घटना रविवार के दिन घटित हुई।इसका वीडियों मंगलवार को सामने आया है। रेलवे अधिकारियों ने वीडियों के आधार पर मामले को संज्ञान में लेने की बात कही है। ट्रेन नंबर 06563 पहले से ही 7 घंटे लेट चल रहीं थी। जबलपुर रेलवे स्टेशन से पहले आउटर पर इसे करीब 1 घंटे और खड़ा रखा गया। रविवार सुबह करीब 10.30 बजे ट्रेन जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर पहुंची तो यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा। लोको पायलट विद्यमाणि त्रिपाठी ने जांच कर रहे रेल प्रबंधन को जानकारी देते हुए अपने बयान में कहा कि लोग इजन के पास जाकर गाली-गलौज करने लगे। वायरलैस के जरिए अधिकारियों को इसकी जानकारी दी।