रफीक खान
मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में एक भक्त ने भगवान महाकाल को अमेरिकन डॉलर की माला पहनाई। दानदाता द्वारा गुप्त दान के रूप में माला अर्पण की गई है। भगवान को पहनाने के बाद कर्मचारियों ने माला में लगे डॉलर भेंट पेटी में डाल दिए। माला में दो सौ से अधिक डॉलर होना बताई जा रहे हैं। महाकाल मंदिर में पहुंचने वाले भक्त अपनी-अपनी श्रद्धा के अनुसार इसी तरह का दान करते रहते हैं। डॉलर की चढ़ाई गई ये माला लोगों में चर्चा का विषय बनी रही। “Mahakal” was garlanded with “Dollar” garland, became a topic of discussion