MP के ग्वालियर में मंत्री जी को भी नहीं बक्शा, PSO और ड्राइवर को बुरी तरह पीटा, अंगूठा चबा लिया - khabarupdateindia

खबरे

MP के ग्वालियर में मंत्री जी को भी नहीं बक्शा, PSO और ड्राइवर को बुरी तरह पीटा, अंगूठा चबा लिया




रफीक खान
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में उत्तर प्रदेश योगी सरकार के एक मंत्री को रॉन्ग साइड निकलना काफी भारी पड़ गया। बाइक सवार युवक ने न सिर्फ मंत्री जी के साथ धक्का मुक्की और बदसूलुकी की बल्कि PSO व ड्राइवर को बुरी तरह पीट दिया।पिस्टल भी छीन ली और अंगूठा भी चबा लिया। घटना की सूचना पर भारी मात्रा में पुलिस बल पहुंचा और वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। बाइक सवार युवक तथा उसके करीब 15 साथियों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। In MP's Gwalior, even the minister was not spared, PSO and driver were badly beaten, thumb chewed.

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवा योजना राज्य मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी आगरा से झांसी जाते समय हाईवे पर बिलौआ के पास पहुंचे थे। जहां, स्थानीय बाइक सवार बंटी यादव का पीएसओ और मंत्री के ड्राइवर से विवाद हो गया। इस दौरान बंटी यादव ने 15 से 20 साथियों के साथ मिलकर ड्राइवर और मंत्री के पीएसओ के साथ मारपीट कर दी। भीड़ ने पीएसओ की पिस्टल भी छीन ली। मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी आगरा से झांसी जाते समय हाईवे पर बिलौआ के पास पहुंचे थे। जहां, स्थानीय बाइक सवार बंटी यादव का पीएसओ और मंत्री के ड्राइवर से विवाद हो गया। इस दौरान बंटी यादव ने 15 से 20 साथियों के साथ मिलकर ड्राइवर और मंत्री के पीएसओ के साथ मारपीट कर दी। भीड़ ने पीएसओ की पिस्टल भी छीन ली। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी आगरा से ललितपुर की ओर जा रहे थे। हाईवे पर ट्रक पलटने के कारण जाम लगा था। गाड़ी को रॉन्ग साइड निकालने के चक्कर में पीएसओ और ड्राइवर का बाइक सवार से विवाद हो गया। मनोहर लाल मन्नू कोरी आगरा से ललितपुर की ओर जा रहे थे। हाईवे पर ट्रक पलटने के कारण जाम लगा हुआ था। मौके पर एसपी धर्मवीर सिंह, डीआईजी और आईजी मौजूद रहे। मंत्री के पीएसओ की पिस्टल मिलने के बाद वे झांसी रवाना हो गए। इस घटना की चर्चा सियासी हलके में बहुत ज्यादा सरगर्म हो रही है।