रफीक खान
मध्य प्रदेश पुलिस इतनी बेबस और मजबूर हो सकती है? इसका एक ताजा वीडियो कटनी जिले से वायरल हो रहा है। इसमें भारतीय जनता युवा मोर्चा BJYM के कुछ कार्यकर्ता व नेता थाने पहुंचकर मां-बहन की गंदी-गंदी गालियां बक रहे हैं और पुलिस हाथ बांधे खामोशी के साथ सब कुछ ग्रहण कर रही है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कानून व्यवस्था की जितनी तारीफ हो रही है, वह तो अलग है लेकिन पुलिस इतनी बेबस आखिर क्यों है? यह एक बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है। Such compulsion: Leaders kept abusing mother and sister in Katni police station, police kept listening silently.
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि मध्य प्रदेश के कटनी जिले के कुठला थाने में भाजयुमो से जुड़े लोगों ने घुसकर सरेआम मां-बहन को गाली दी। मजबूर और बेबस वर्दी वाले चुपचाप मां-बहन की गाली सुनते रहे हैं। वर्दी पहने पुलिसकर्मियों की घिग्घी बंधी हुई थी और भाजयुमो से जुड़े लोग उनकी इज्जत को तार-तार कर रहे थे। पूरी घटना का वीडियो अब वायरल हुआ है। इसके बाद पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं, कांग्रेस ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के गर्ग चौराहे से शुरू हुआ था, जहां पुलिस बीती रात संभागीय गश्त में घूम रही थी। तभी पुलिस की टीम ने नशे में घूम रहे एक युवक को घर जाने की सलाह दी। इस दौरान कुछ कहासुनी हुई और मामला विवाद में बदल गया। बीच सड़क पर नशे में धुत्त बीजेपी के युवा मोर्चा के लोगों ने जमकर गाली-गलौच की। इसके बाद पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने हिरासत में लेकर कोतवाली थाने पहुंची। पुलिस के पीछे-पीछे बीजेपी से जुड़े अन्य लोग भी कोतवाली पहुंच गए। थाना परिसर के अंदर ही जमकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया। मामले की चौतरफा निंदा हो रही है, चौतरफा से मांग हो रही है कि आरोपियों के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया जाए लेकिन पुलिस और भारतीय जनता पार्टी तथा भारतीय जनता युवा मोर्चा पूरी तरह कन्नी काट रहे हैं।