रफीक खान
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिला अंतर्गत डबरा थाना क्षेत्र में स्थापित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया SBI के एक एटीएम को ही चोर पूरा का पूरा उखाड़ कर ले गए। इस घटना के बाद समूचे क्षेत्र में सनसनी व्याप्त है। पुलिस भी परेशान है। एटीएम को तलाशने के लिए पुलिस ने कई जगह दबिश दी लेकिन कहीं कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है। एटीएम में ₹6 लाख रुपए कैश होना बताया जा रहा है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अपने निर्देशन में मामले की जांच करवा रहे हैं। Thieves took away SBI's ATM, cash was Rs 6 lakh, police worried
जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि अज्ञात चोर बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात को शहर के पिछोर तिराहे पर स्थित एटीएम मशीन को उखाड़कर फरार हो गए। पुलिस चोरों की गिरफ्तारी और एटीएम की बरामदगी के लिए गंभीरता से प्रयास कर रही है। ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करने के निर्देश दिए हैं। यह घटना शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है, जिससे नागरिकों में चिंता बढ़ गई है। पुलिस अब निगरानी तंत्र को मजबूत करने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की दिशा में काम कर रही है। 2 साल पहले यहां एटीएम से कैश चुराने की घटना सामने आई थी लेकिन चोर एटीएम को काटकर उसमें से कैश निकालने में नाकाम रहे. पूरा मिलान होने के बाद में कैश बराबर पाया गया था।