Action चुनाव ड्यूटी से गायब हुए ऑब्जर्वर IPS मीणा, चुनाव आयोग ने किया सस्पेंड - khabarupdateindia

खबरे

Action चुनाव ड्यूटी से गायब हुए ऑब्जर्वर IPS मीणा, चुनाव आयोग ने किया सस्पेंड


रफीक खान
झारखंड विधानसभा चुनाव में ड्यूटी कर रहे एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को चुनाव आयोग ने सस्पेंड कर दिया है। चुनाव आयोग को शिकायत मिली थी कि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी चुनाव ऑब्जर्वर के रूप में झारखंड में तैनात है। राजस्थान कैडर के यह आईपीएस अधिकारी बिना सूचना के वापस राजस्थान लौट गए और उन्होंने किसी अथॉरिटी से अनुमति भी नहीं ली थी। चुनाव आयोग ने इस गलती पर फौरन एक्शन लेकर कार्रवाई कर दी। Action Observer IPS Meena missing from election duty, Election Commission suspended

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि किशन सहाय मीणा वर्ष 2004 बैच के पुलिस पदाधिकारी हैं। जो चुनाव आयोग द्वारा झारखंड के गुमला में बतौर ऑब्जर्वर तैनात किए गए थे। उनकी जगह आयोग ने राठौर किरित कुमार हरिभाई को गुमला में पुलिस पर्यवेक्षक के पद पर तैनात किया है। राठौर उत्तर प्रदेश कैडर के 2010 बैच के पुलिस पदाधिकारी हैं। यह पहला मामला है, जब आयोग ने इस विधानसभा चुनाव में किसी पर्यवेक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की है। चुनाव आयोग द्वारा वरिष्ठ आईपीएस स्तर के अधिकारी पर की गई इस कार्रवाई के बाद प्रशासनिक हलके में हड़कंप की स्थिति निर्मित है।