MP में बीच चौराहे शराब के नशे में धुत्त सब इंस्पेक्टर अपनी ही कार पर पेशाब कर रहा था, हुआ सस्पेंड विभाग की जांच के आदेश - khabarupdateindia

खबरे

MP में बीच चौराहे शराब के नशे में धुत्त सब इंस्पेक्टर अपनी ही कार पर पेशाब कर रहा था, हुआ सस्पेंड विभाग की जांच के आदेश


रफीक खान
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में पुलिस विभाग में पदस्थ एक सब इंस्पेक्टर का शराब के नशे में चूर होकर अपनी ही कार पर पेशाब करने वाला वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो को लोगों ने वर्दी शर्मसार करने वाला करारते हुए ट्रोल किया। इसके बाद पुलिस विभाग ने सब इंस्पेक्टर को न सिर्फ सस्पेंड कर दिया बल्कि विभागीय जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं। In MP, a drunk sub-inspector was urinating on his own car, suspended, department ordered an inquiry

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि इंदौर के पलासिया क्षेत्र में पिछले दिनों अत्याधिक शराब के नशे में एक पुलिसकर्मी एसआई पीएस खंडाते द्वारा बीच सिग्नल पर अपनी कार पर पेशाब करने का वीडियो वायरल हुआ था। इस पूरे मामले में पुलिस विभाग की जमकर किरकिरी हुई थी। मामले को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने संज्ञान में लिया। DCP अभिनव विश्वकर्मा ने स्थानीय मीडिया को बताया कि पुलिस के गणवेश में इस तरीक़े का अशोभनीय कार्य करते हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया तथा विभागीय जाँच के आदेश भी दे दिए गए हैं।