कलेक्ट्रेट में अपनी ही कार में लगाई युवक ने आग, आत्मदाह की भी कोशिश, जमीन विवाद की सुनवाई के लिए पहुंचा था परिवार के साथ - khabarupdateindia

खबरे

कलेक्ट्रेट में अपनी ही कार में लगाई युवक ने आग, आत्मदाह की भी कोशिश, जमीन विवाद की सुनवाई के लिए पहुंचा था परिवार के साथ


रफीक खान
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवक ने अपनी ही कार में आग लगा दी। यह घटना कलेक्टरेट के मुख्य गेट पर घटित हुई। युवक की जमीन का पुराना विवाद चल रहा है और वह विवाद सुलझ नहीं पा रहा है। युवक का ऐसा मानना है कि जिला प्रशासन उसके विवाद को लंबित करके रखा है। युवक अपने परिवार के साथ पहुंचा और उसने वहां पर विरोध व्यक्त करते हुए कार को आग लगा दी तथा उसके ऊपर चढ़कर अपनी जान देने की भी कोशिश की। A young man set his own car on fire in the Collectorate, also tried to commit suicide, he had come with his family for the hearing of a land dispute

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि घटना के पीछे का कारण एक पुराना भूमि विवाद है। अरेरा कालोनी निवासी शैलेंद्र पटेल ने 14 अक्टूबर 2010 में बरखेड़ा नाथू निवासी रघुनाथ सिंह से 13 एकड़ जमीन का एक करोड़ 28 लाख 50 हजार में एग्रीमेंट किया था। अग्रिम भुगतान के तौर पर 10 लाख रुपये भी दिए गए थे। लेकिन, रघुनाथ सिंह ने राजस्व प्रकरण लंबित होने का हवाला देते हुए सीमांकन में देरी की। बाद में रघुनाथ सिंह की मृत्यु हो गई। उनके वारिस पत्नी शक्कर बाई और पुत्र हौतम सिंह व राय सिंह ने इस केस को अदालत में लड़ना शुरू किया। निचली अदालत ने शैलेंद्र पटेल के पक्ष में फैसला सुनाया, लेकिन मामला उच्च न्यायालय जबलपुर में लंबित है। कार में आग लगाने की घटना के बादपार्किंग में खड़े जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह और अन्य एसडीएम के सरकारी वाहनों को तुरंत बाहर निकाला। घटना के बाद कोहेफिजा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हौतम सिंह, उसके भाई राय सिंह, मां शक्कर बाई और दो अन्य लोगों को हिरासत में लिया। पूछताछ के लिए सभी को थाने ले जाया गया।