कटनी में रॉयल स्पा तथा K8 स्पा सेंटर पर छापा, मैनेजर सहित युवक-युवतियाँ गिरफ्तार, जबलपुर में एक के बाद दूसरी कार्रवाई नहीं - khabarupdateindia

खबरे

कटनी में रॉयल स्पा तथा K8 स्पा सेंटर पर छापा, मैनेजर सहित युवक-युवतियाँ गिरफ्तार, जबलपुर में एक के बाद दूसरी कार्रवाई नहीं


रफीक खान
मध्य प्रदेश के कटनी जिले में स्थित रॉयल स्पा सेंटर तथा K8 स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापा मार कर वहां मैनेजर समेत युवक और युक्तियां को गिरफ्तार किया है। स्पा सेंटर से बड़े पैमाने पर आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। वही मध्य प्रदेश के जबलपुर में मात्र एक स्पा सेंटर पर कार्रवाई के बाद पुलिस खामोश बैठ गई है। दूसरी कोई कार्रवाई नहीं की गई है जबकि जबलपुर में पचासों स्पा सेंटर संचालित हो रहे हैं और अधिकांश में जिस्म फरोशी का धंधा चल रहा है। Raid on Royal Spa Center in Katni, young men and women including manager arrested, no action after one in Jabalpur

जानकारी के मुताबिक डीएसपी प्रभात शुक्ला के नेतृत्व में महिला थाना प्रभारी रश्मि सोनकर, झिंझरी चौकी प्रभारी प्रियंका राजपूत के अलावा महिला थाने का समस्त स्टाफ ने बरगवां स्थित रॉयल स्पा से एक लड़की को जबकि K8 से तीन लड़कियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। कार्यवाही के दौरान रॉयल स्पा सेंटर का मैनेजर मौका देखकर भाग खड़ा हुआ। रेड करवाई के दौरान पुलिस को दोनों ही स्पा सेंटर से आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद की गई है। स्पा सेंटर में मिली लड़कियों और मैनेजर को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। स्पा सेंटर में कार्रवाई के दौरान देह व्यापार होने के प्रमाण मिले हैं। कार्यवाही के कारण शहर में संचालित सभी स्पा सेंटर में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है।