DIG, AIG और पुलिस इंस्पेक्टर्स को नई जिम्मेदारी, PHQ ने जारी किए आदेश - khabarupdateindia

खबरे

DIG, AIG और पुलिस इंस्पेक्टर्स को नई जिम्मेदारी, PHQ ने जारी किए आदेश


रफीक खान
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित पुलिस मुख्यालय PHQ से तीन अलग-अलग आदेश जारी कर डीआईजी, ए आई जी तथा पुलिस निरीक्षकों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। विस्तृत जानकारी के लिए तीनों आदेश देख सकते हैं। वही अभी पुलिस विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारियों की तबादला सूची मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के समन्वय के लिए इंतजार कर रही है। मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के बीच जैसे ही राय शुमारी होती है व्यापक पैमाने पर तबादला आदेश जारी हो सकते हैं। New responsibilities to DIG, AIG and police inspectors, PHQ issued orders