रफीक खान
मध्य प्रदेश में करीब 1 महीने से तैयार दो लिस्ट जारी कर 69 उप पुलिस अधीक्षकों को इधर से उधर कर दिया गया है। ज्यादातर मैदानी पदस्थापनाओं के उप पुलिस अधीक्षकों को लूप लाइन में भेजा गया है, जबकि लूप लाइन में लंबे समय से पदस्थ रहे उप पुलिस अधीक्षकों को अब मैदानी जिला पुलिस बल में उतारा गया है। मध्य प्रदेश शासन के गृह मंत्रालय द्वारा जारी दो लिस्टों के जरिए इनकी नवीन पदस्थापना की गई है। महत्वपूर्ण बात यह है कि 21 उप पुलिस अधीक्षकों को हॉक फोर्स बालाघाट में पदस्थ किया गया है। TRANSFER: 69 DSPs transferred, 21 sent to Hawk Force Balaghat, 2 lists released