रफीक खान
मध्य प्रदेश के सीधी जिले से विधायक रीति पाठक ने अपनी ही पार्टी और मध्य प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला को खूब खरी खोटी सुनाई। रीति पाठक ने उन्हें आईना दिखाते हुए कहा कि वह रीवा से बाहर निकाल कर देखें कि स्वास्थ्य विभाग में कितनी अवस्थाएं हैं? उनके द्वारा लेटर पर लेटर लिखे जा रहे हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग यानी कि उपमुख्यमंत्री खुद इसका जवाब नहीं दे रहे हैं।vyavasthaen In MP, BJP MLA shows mirror to his own Dy CM, said- go out of Rewa and see the chose
सीधी विधायक रीति पाठक एक निजी अस्पताल के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रही थीं। इस दौरान मंच पर राजेंद्र शुक्ल भी मौजूद थे।उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल के विकास के लिए जारी 7 करोड़ रुपए की राशि गायब हो गई। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग को 6 से 7 बार पत्र लिखा, लेकिन उपमुख्यमंत्री की ओर से कोई जवाब नहीं मिला। बता दें कि राजेंद्र शुक्ल उपमुख्यमंत्री होने के साथ स्वास्थ्य विभाग के मंत्री भी हैं। रीति पठक ने संबोधित करते हुए कहा कि 'सबसे बड़ी बात यह है कि जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं चाहे वह डॉक्टर से हो या चाहे वहां के स्टाफ से हो, या इक्विपमेंट से, पूरी होना चाहिए। अस्पताल के लिए 7 करोड़ की राशि मैंने इक्विपमेंट के लिए दी थी ताकि वहां व्यवस्था सुधर सके। लेकिन हमारे स्वास्थ्य विभाग से उसे राशि को न जाने कहां गुम कर दिया गया है। विधायक रीति पाठक ने स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भी गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि हेल्थ डिपार्टमेंट उनके क्षेत्र की समस्याओं पर ध्यान नहीं देता है। रीति पाठक ने डिप्टी सीएम से यहां तक कह दिया कि रीवा से निकलकर सीधी में भी विकास करिए।