MP की lady TI सागौन तस्करी में शामिल, IG ने आरोप संज्ञान में आते ही किया लाइन अटैच, DSP को जांच के निर्देश - khabarupdateindia

खबरे

MP की lady TI सागौन तस्करी में शामिल, IG ने आरोप संज्ञान में आते ही किया लाइन अटैच, DSP को जांच के निर्देश


रफीक खान
मध्य प्रदेश के सागर जिले में पदस्थ एक महिला TI पर सागौन तस्करी का आरोप लगा है। इस आरोप के बाद पूरे पुलिस महात्मा में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। उधर जैसे ही बंडा थाना प्रभारी उपमा सिंह की संलिपतता सागौन तस्करी से संबंधित आरोप पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा के संज्ञान में आए, उन्होंने तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया। साथ ही एक डीएसपी को पूरे मामले की जांच के निर्देश भी दिए गए हैं। MP's lady TI involved in teak smuggling, IG line-attached her as soon as he came to know about the allegations, directed DSP to investigate

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि शनिवार को बंडा पुलिस के वाहन में सागौन की 11 लकड़ियों के लठ्ठे रखे थे। इसके फोटो-वीडियो सामने आए थे, जिसको लेकर बताया गया कि पुलिस वाहन से सागौन की तस्करी हो रही थी। मुखबिर की सूचना पर एक अप्रेल की रात वन विभाग ने रुरावन गांव के पास पहुंचकर पुलिस के वाहन को पकड़ा था, लेकिन बाद में मामले को रफा-दफा कर दिया, लेकिन इसी बीच घटना से जुड़ी जानकारी व फोटो-वीडियो वायरल हो गए। पूरे घटनाक्रम में उत्तर वन मंडल के अधिकारियों की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। मामले को लेकर सवाल करने पर बंडा रेंजर विकास सेठ शाहगढ़ रेंज की घटना होने की बात कर रहे थे तो वहीं शाहगढ़ रेंजर अंजू वर्मा का कहना था कि उनके द्वारा की जा रहीं लगातार कार्रवाइयों के कारण लोग उन्हें झूठा फंसा रहे हैं। सागर जोन के पुलिस महानिरीक्षक ने एसडीओपी बंडा शिखा सोनी को जांच का जिम्मेदारी सौंपी है।